भारत मुझे मार डालेगा... मेरे माथे पर लिखी है मौत, पन्नू को अमेरिका में सताने लगा डर
Gurpatwant Singh Pannun to india: आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू अमेरिका में रहकर भी भारत के खौफ में जी रहा है. ऐसा उसने अपने हाल के इंटरव्यू में कहा है. उसने कहा कि उसे हर वक्त अपनी मौत की डर सता रही है. इससे पहले उसने एयर इंडिया के यात्रियों को डराने की कोशिश भी की थी.

Gurpatwant Singh Pannun to india: सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू डरा और सहमा हुआ है, जिसे लेकर वह लगातार भारत के खिलाफ बयान दे रहा. उसने अपने हालिया इंटरव्यू में भारत से खुद के जान को खतरा बताया है. पन्नू ने कहा कि भारत मुझे मार डालेगा. मौत माथे पर लिखी है. पन्नू के पास अमेरिकी और कनाडाई दोनों नागरिकताएं हैं.
कनाडाई न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उसने भारत सरकार पर कई आरोप लगाए. उसने कहा कि पंजाबियों के लिए अलग देश मांगने पर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई. वहीं अमेरिका में भारत सरकार के इशारे पर उसकी हत्या की कोशिश की गई. दरअसल, अमेरिकी सरकार ने दावा किया था कि पन्नू की हत्या की साजिश में हरियाणा के रेवाड़ी का युवक विकास यादव भी शामिल है. इस हाई-प्रोफाइल मामले में एफबीआई और दिल्ली पुलिस दोनों ही उसकी तलाश कर रही हैं.
एयर इंडिया के यात्रियों को पन्नू की चेतावनी
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोमवार को यात्रियों को 1 से 19 नवंबर तक एयर इंडिया की उड़ानों में यात्रा न करने की चेतावनी दी. उसने कहा कि 1 से 19 नवंबर के दौरान एयर इंडिया की उड़ान पर हमला हो सकता है. पन्नू की यह नई धमकी ऐसे समय में आई है जब भारत में कई एयरलाइनों को बम विस्फोटों के बारे में कई धमकी भरे कॉल और मैसेज मिले हैं, जो सभी अफवाह निकले.
विकास यादव पर पैसे लेकर हत्या का आरोप
अमेरिकी न्याय विभाग ने विकास यादव पर पैसे लेकर हत्या का आरोप लगाया है. उस पर आरोप है कि उसने भारत से इस साजिश की योजना बनाई थी. ये भी मानना है कि यह साजिश एक बड़ी योजना का हिस्सा थी, जो संभवतः संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में अन्य राजनीतिक रूप से प्रेरित हत्याओं की तरह है.
अगर विकास यादव को भारत में गिरफ्तार किया जाता है, तो उसे सबसे पहले अपने घरेलू आरोपों के लिए कानून का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रत्यर्पण की संभावना बहुत ज्यादा है. ये चाहे प्रत्यर्पण के जरिए हो या इंटरपोल से इंटरनेशनल अलर्ट के जरिए, विकास यादव का मामला कानूनी बाधाओं से भरा हुआ है, लेकिन हत्या की साजिश में उसकी कथित भूमिका यह सुनिश्चित करती है कि यह एक ऐसा मामला है जिस पर दुनिया की नजर रहेगी.
सिखों के लिए अलग देश की मांग करता है पन्नू
गुरपतवंत सिंह पन्नू खालिस्तान आंदोलन के सबसे मुखर समर्थकों में से एक है. खालिस्तान की वकालत में उनकी भागीदारी ने उन्हें भारत और विदेशों में एक विवादित व्यक्ति बना दिया है. पन्नू की हत्या की साजिश ने व्यापक राजनीतिक उद्देश्यों की ओर ध्यान आकर्षित किया है जो इसके पीछे हो सकते हैं.