Mexico का नाम बदलकर हुआ 'Gulf Of America', ट्रम्प के फरमान पर Google Maps का एक्शन
Google Maps: गूगल ने अपने मैप को अपडेट किया है, जिससे अमेरिका में यूजर्स के लिए मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी कर दिया जाए, यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आदेश के बाद उठाया गया है. मेक्सिको में रहने वाले यूजर को पहले वाला नाम ही दिखेगा. अन्य देशों के यूजर के लिए दोनों नाम एक साथ दिखाई देंगे.

Google Maps Rename Gulf Of Mexico: अमेरिका में डोनाल्ड्र ट्रम्प के सत्ता में आने के बाद बहुत से बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अमेरिका दूसरे देशों को लेकर भी कई एलान कर रहा है. यूएस की कंपनियां भी ट्रम्प की वापसी के बाद अपने यहां बदलाव करती दिखाई दे रही हैं. अब गूगल की पैंरेट कंपनी अल्फाबेट इंक की जियोलोकेशन सर्विस Google Map ने कुछ ऐसा किया , जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आदेश के बाद गल मैप ने सोमवार को गल्फ ऑफ मैक्सिको (Mexico) का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका कर दिया है. हालांकि एप्पल ने अभी तक यह बदलाव नहीं किया है. इस संबंध में गूगल मैप के इस एलान के बाद व्हाइट हाउस ने अपने एक्स अकाउंट पर एक अपडेट शेयर किया, जिसमें मैक्सिको का नया नाम देखा जा सकता है.
गूगल मैप में आया चेंज
गूगल ने अपने मैप को अपडेट किया है, जिससे अमेरिका में यूजर्स के लिए मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी कर दिया जाए, यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आदेश के बाद उठाया गया है, जिन्होंने पदभार संभालने के तुरंत बाद इस बदलाव की घोषणा की थी. अपने इस फैसले पर गूगल ने कहा कि इस अपडेट का मतलब है कि अब अमेरिका में रहने वाले यूजर को गल्फ ऑफ अमेरिका के रूप में दिखेगा, जबकि मेक्सिको में रहने वाले यूजर को पहले वाला नाम ही दिखेगा. अन्य देशों के यूजर के लिए दोनों नाम एक साथ दिखाई देंगे.
फैसले पर क्या बोला गूगल?
गूगल ने अपडेट की पुष्टि करते हुए कहा, "अमेरिका में, GNIS ने आधिकारिक तौर पर 'मेक्सिको की खाड़ी' का नाम बदलकर 'अमेरिका की खाड़ी' कर दिया है." ट्रम्प ने अमेरिकी पहचान को फिर से स्थापित करने के अपने प्रयास के तहत पहले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे. अपने शपथ ग्रहण संबोधन के दौरान, उन्होंने वैश्विक मंच पर अमेरिका की ताकत पर जोर देते हुए खाड़ी का नाम बदलने का वादा किया था.
उन्होंने कहा था, "अमेरिका पृथ्वी पर सबसे महान, सबसे शक्तिशाली, सबसे सम्मानित राष्ट्र के रूप में अपना सही स्थान फिर से हासिल करेगा." उन्होंने आगे कहा था, "बहुत जल्द, हम मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी रखने जा रहे हैं." ट्रम्प ने एक और फैसले के तहत उस स्थान का नाम फिर से माउंट मैककिनले रख दिया, जिसे पहले माउंट डेनाली कहा जाता था.