Begin typing your search...

स्टारबक्स दे रहा है फ्री कॉफी! सुपर बाउल 2025 डील से ऐसे करें एंजॉय

Starbucks Super Deal: स्टारबक्स सुपर बाउल डील के तहत फ्री कॉफी लेने के लिए सबसे पहले आपका रिवार्ड्स मेम्बर होना जरूरी है. इस सुविधा का लुत्फ आप शॉप या फिर ऐप के जरिए उठा सकते हैं.

स्टारबक्स दे रहा है फ्री कॉफी! सुपर बाउल 2025 डील से ऐसे करें एंजॉय
X
Starbucks Super Deal
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 11 Feb 2025 8:34 AM

Starbucks Super Deal: अगर आप भी स्टारबक्स की कॉफी के शौकिन हैं, तो बॉस ये बिल्कुल सही जगह पर हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप स्टारबक्स के नजदीकी आउटलेट से फ्री कॉफी का आनंद ले सकते हैं. ये ऑफर अक्सर भारत में भी होते हैं, लेकिन फिलहाल इस हॉट या आइस्ड ब्रूड कॉफी का फ्री में आप अमेरिका में आनंद ले सकते हैं.

स्टारबक्स ने पिछले सप्ताह ही इसकी घोषणा की थी. न्यू ऑरलियन्स में मेगा इवेंट रविवार रात को फिलाडेल्फिया ईगल्स की कैनसस सिटी चीफ्स पर 22-40 से जीत के साथ समाप्त होने के साथ स्टारबक्स रिवॉर्ड मेम्बर्स को अपने निकटतम आउटलेट से फ्री कॉफी लेने का ऑफर दिया.

फ्री कॉफी कैसे लें?

स्टारबक्स अपने स्टारबक्स रिवार्ड्स सदस्यों को मुफ़्त कॉफ़ी दे रहा है. इस ऑफ़र के लिए आपका स्टारबक्स रिवार्ड्स के मेम्बर होना जरूरी है. अगर आप 9 फरवरी यानी सुपर बाउल डे को प्रशांत समय के अनुसार रात 11:59 बजे से पहले शामिल हुए हैं, तो स्टारबक्स मंडे कूपन आपके स्टारबक्स ऐप में उपलब्ध होना चाहिए.

आप ऐप के ज़रिए ऑर्डर देते समय इस कूपन का इस्तेमाल कर सकते हैं या स्टोर में या ड्राइव-थ्रू के ज़रिए ऑर्डर करते समय बरिस्ता को इसके बारे में बता सकते हैं. अगर आप आज ही रिवॉर्ड प्रोग्राम में शामिल होते हैं, तो आप स्टोर में आने के दौरान बरिस्ता को इन्फॉर्म करके फ्री कॉफ़ी का मज़ा ले सकते हैं.

India News
अगला लेख