Jio लेकर आया धमाकेदार Monthly Recharge Plan, सिर्फ 189 रुपये में OTT के साथ मिल रहा अनलिमिटेड डेटा
Jio Monthly Recharge Plan: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने अपने पुराने 189 रुपये वाले मंथली प्लान को फिर से लॉन्च कर दिया है. जिसमें 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

Jio Monthly Recharge Plan: देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस (Reliance Jio) जियो केर देश भर में बड़ी संख्या में यूजर्स हैं. जियो अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर नए रिचार्ज प्लान को लॉन्च करता है. जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस समेत डेटा शामिल होता है. अब कंपनी वैलेंटाइन डे वीक में एक नया मंथली रिचार्ज प्लान लेकर आई है. जिसमें आपको फ्री मैसेज के साथ JioCinema भी फ्री में देखने को मिल रहा है.
जानकारी के अनुसार, जियो के नए मंथली प्लान की कीमत 189 रुपये है. इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. ज्यादा बेनिफिट के साथ सस्ता प्लान लेने का यह अच्छा मौका है.
कब लॉन्च हुआ था प्लान?
जियो का 189 रुपये वाला मंथली प्लान नया नहीं है. इसे पहले ही लॉन्च किया गया था, लेकिन भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के निर्देशों के बाद इस पर रोक लगा दी गई थी. अब कंपनी ने इसे ग्राहकों के लिए फिर से शुरू किया है. अगर आपको मंथली प्लान को लेना है तो इसके लिए अपने फोन में MyJio ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके जरिए आप रिचार्ज करा सकते हैं. Jio का ये पैक 1,748 रुपये और 448 रुपये के वॉयस-ओनली प्लान से अलग है, जिसमें कोई डेटा लाभ शामिल नहीं है. 189 के प्लान में यूजर्स को डेटा भी मिलता है.
500 रुपये का रिचार्ज प्लान
जियो हाई-स्पीड डेटा और OTT सब्स्क्रिप्शंस के साथ ढेर सारे प्रीपेड प्लांस ऑफर करता है. ये रहे उनमें से दो बेस्ट ऑप्शंस.
Jio Rs 445 Plan- यह प्लान 28 दिनों की वैलीडिटी के साथ 2GB डेली डेटा, रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल्स ऑफर करता है. इसके अतिरिक्त बेनेफिट्स में SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium और JioTV समेत पूरे 12 OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस शामिल है.
Jio Rs 399 Plan- इस प्लान की वैलीडिटी भी 28 दिन है. इसमें यूजर्स को 2.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस मिलते हैं. यहां आपको JioCinema, JioTV और JioCloud स्टोरेज का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी दिया जाता है.
3 महीने का रिचार्ज
1,799 रुपये का प्लान- यह 84 दिनों के लिए 3GB/दिन के साथ, नेटफ्लिक्स की मेंबरशिप और ओटीटी प्लेटफार्मों सब्सक्रिप्शन, जो इसे बिंज-वॉचर्स के लिए एकदम सही बनाती है.
1,299 रुपये का प्लान- इस प्लान में नेटफ्लिक्स मेंबरशिप के साथ 84 दिनों के लिए 2GB/दिन शामिल है.
1,199 रुपये का प्लान- गेमर्स और स्ट्रीमर्स इस प्लान को खरीद सकते हैं, जो तीन ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ 84 दिनों के लिए 3GB/दिन मिलता है.
1,049 रुपये का प्लान- सोनीलिव और ज़ी5 84 दिनों के लिए 2 जीबी /डे, जिसमें तीन ओटीटी मेंबरशिप शामिल हैं.
949 रुपये का प्लान- डिज्नी+ हॉटस्टार और तीन अन्य ओटीटी प्लेटफार्मों के साथ 84 दिनों के लिए 2GB/दिन का आनंद ले सकते हैं.