Begin typing your search...

क्या Single लोगों की कोई इज्जत नहीं! शादी करो या Resign दो, इस कंपनी ने जारी किया अनोखा फरमान; Divorce वाले...

एक कंपनी ने ऐसा आदेश जारी किया है जिसके कंपनी से सभी अधिकारी हैरान हो गए हैं. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को धमकी देते दी है और नोटिस में कहा कि अगर वह सितंबर के अंत तक शादी नहीं कर लेते हैं तो उन्हें कंपनी से निकाल दिया जाएगा.

क्या Single लोगों की कोई इज्जत नहीं! शादी करो या Resign दो, इस कंपनी ने जारी किया अनोखा फरमान; Divorce वाले...
X
( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 4 Nov 2025 6:45 PM IST

Viral News: बिना शादी शुदा कर्मचारियों के खिलाफ एक कंपनी ने कड़ा नियम लेकर आई है. चीन के शेडोंग प्रांत की एक कपंनी ने एक आदेश जारी किया है जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को धमकी दी है वे अगर इस साल के सितंबर तक शादी नहीं कर लेते है तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, शेडोंग शुंटियन केमिकल ग्रुप कंपनी लिमिटेड ने अपने लगभग 1,200 कर्मचारियों को एक नोटिस जारी किया, जिसमें जोर दिया गया कि वे ठीक से काम करें और परिवार बसाएं.

सितंबर तक सभी.. कर लो शादी

कंपनी ने नोटिस दिया है जिसमें 25 से 58 साल की आयु के सभी अविवाहित कर्मचारी हैरान जिसमें कुछ तलाक शुदा भी कर्मचारी शामिल हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने आगे लिखा कि इस साल के सितंबर तक सभी लोग शादी कर ले और घर बसा ले. मार्च तक ऐसा न करने वालों को इस्तीफा देना होगा. चीनी कंपनी के मुताबिक यदि वे जून तक शादी नहीं करते हैं है तो उनका मूल्यांकन किया जाएगा और आखिरी वॉर्निग सितंबर तक विवाह न करने पर कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा.

रिपोर्ट के अनुसार, एक सरकारी अधिकारी ने पुष्टि की कि कंपनी का आदेश चीन के श्रम कानूनों का उल्लंघन करता है. पेकिंग यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल के प्रोफेसर यान तियान ने इसे विवाह की स्वतंत्रता के खिलाफ और अवैध बताया. उन्होंने कहा कि भले ही कंपनियों को कानूनी रूप से शादी या बच्चे की योजना के बारे में पूछने की अनुमति नहीं है, फिर भी ऐसी प्रथाएँ आम हैं.

यह नीति ऐसे समय में लागू की गई है जब पिछले वर्ष चीन में विवाहों की संख्या घटकर 6.1 मिलियन रह गई, जो पिछले वर्ष की 7.68 मिलियन की तुलना में 20.5 प्रतिशत की गिरावट दर्शाती है और एक नया निम्नतम स्तर है.

कंपनी के इस फरमान से क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स

चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोगों ने इस फैसले को पूरी तरह अवैध करार दिया. एक यूजर ने लिखा, "कंपनी के नियम कानूनों और सामाजिक नैतिकता से ऊपर नहीं हो सकते. कई लोगों ने यह भी बताया कि चीन के विवाह कानून सभी नागरिकों को विवाह की स्वतंत्रता की गारंटी देते हैं.एक और यूजर ने कहा, "कंपनी को अपने काम से मतलब रखना चाहिए और कर्मचारियों के निजी जीवन से दूर रहना चाहिए.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख