Begin typing your search...

'मैं दूंगा हिंदुओं को सुरक्षा', बांग्लादेश हिंसा की ट्रंप ने की कड़ी निंदा; मोदी को लेकर कही ये बात

अमेरिका चुनाव से पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर कड़े सवाल किए हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को मैं सुरक्षा दूंगा. साथ ही कट्टरपंथी और वामपंथी एजेंडों से रक्षा करने में मदद करेंगे. वहीं इस दौरान उन्होंने PM मोदी को भी अच्छा दोस्त बताया है.

मैं दूंगा हिंदुओं को सुरक्षा, बांग्लादेश हिंसा की ट्रंप ने की कड़ी निंदा; मोदी को लेकर कही ये बात
X
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 1 Nov 2024 12:15 PM IST

इस साल अमेरिका में चुनाव होने वाले हैं. इन्हीं चुनाव से पहले ट्रंप जनता को साधने के कई प्रयासों में जुटे हुए. वहीं इस बीच ट्रंप ने अमेरिका के हिंदुओं को लेकर बयान जारी करते हुए उन्हें कट्टरपंथी वामपंथ के धर्म-विरोधी एजेंडे से बचाने की शपथ ली है. उन्होंने उनकी स्वतंत्रता की रक्षा करने और भारत के साथ संबंध बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि भारत एक महत्वपूर्ण सहयोगी है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत एक महत्वपूर्ण सहयोगी है. साथ ही ट्रंप ने अमेरिकी भारतीयों के रक्षा और उसके साथ भारत के साथ संंबंध बढ़ाने की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला है.

अमेरिकी हिंदुओं की करेंगे रक्षा

क्योंकी चुनाव आने वाले हैं, इसलिए भारतिय हिंदुओं के लिए संदेश जारी करते हुए ट्रंप ने कहा कि हम लोग हिंदुओं की कट्टरपंथी और वामपंथी एजेंडों से रक्षा करने में मदद करेंगे. आपकी आजादी के लिए हम लड़ाई लड़ेंगे. ट्रंप ने कहा कि मेरे प्रशासन के तहत भारत और मेरे अच्छे दोस्त पीएम मोदी के साथ इस पार्टनरशिप को मजबूत करेंगे.

वहीं इस पोस्ट में बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार पर भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मैं बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिन पर भीड़ द्वारा हमला और लूटपाट की जा रही है, जो पूरी तरह से अराजकता की स्थिति में है.

आपके बिजनेस को कर रहे तबाह

इस दौरान ट्रंप ने कमला हैरिस और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए यह दावा किया कि कमला हैरिस आपके छोटे व्यवसाओं को भारी टैक्स के साथ तबाह कर देगी. लेकिन हमारी सरकार टैक्स को और ऐसे कई नियमों को खत्म करेगी. उन्होंने कहा कि हमने अमेरिका की ऊर्जा को उजागर किया है, और इतिहास की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का निर्माण किया है. उन्होंने कहा कि हम इसे फिर से करेंगे और पहले से भी बेहतर और दोबारा ग्रेट अमेरिका बनाएंगे.

अगला लेख