Begin typing your search...

17 साल के छात्र को दिल दे बैठी महिला टीचर, बनाया यौन संबंध तो पहुंच गई जेल

अमेरिका के कैलिफोर्निया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक 17 वर्षीय छात्र के साथ यौन संबंध बनाते हुए महिला टीचर को रंगे हाथ पकड़ा गया है. आगे बताते चले कि कैलिफोर्निया में बीते 10 दिनों के अंदर का यह दूसरा मामला है जहां स्कूल के कर्मचारी किसी छात्र के ऐसी गंदी हरकत कर रहे हैं.

17 साल के छात्र को दिल दे बैठी महिला टीचर, बनाया यौन संबंध तो पहुंच गई जेल
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 2 March 2025 11:20 PM IST

अमेरिका के कैलिफोर्निया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक 17 वर्षीय छात्र के साथ यौन संबंध बनाते हुए महिला टीचर को रंगे हाथ पकड़ा गया है. आगे बताते चले कि कैलिफोर्निया में बीते 10 दिनों के अंदर का यह दूसरा मामला है जहां स्कूल के कर्मचारी किसी छात्र के ऐसी गंदी हरकत कर रहे हैं. 28 वर्षीय डुल्स फ्लोरेस, 2016 से रिवरबैंक हाई स्कूल में स्पेनिश भाषा की शिक्षिका हैं, जिन्हें 2023 में 17 वर्षीय पुरुष छात्र के साथ अनुचित संबंध बनाने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के मुताबिक, वे सभी मामलों को पता लगाने के लिए जुड़े लोगों के साथ काम कर रहे हैं और प्लोरेस के स्कूली छात्रों के परिवारों के साथ बातचीत की है. ताकि इस पूरे मामले का असर शिक्षा पर न हो. इतना ही नहीं पुलिस अधिकारी कॉन्स्टेंटिनो एगुइलर ने कहा, “हमारे जिले के लिए इस तरह की स्थिति का सामना करना वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है.” फ्लोरेस को मंगलवार को उसके घर से हिरासत में लिया गया और स्टैनिस्लॉस काउंटी जेल में नाबालिग के साथ अवैध यौन संबंध बनाने का आरोप रखा गया.

अमेरिकी अखबार के मुताबिक, रिवरबैंक युनिफाइल स्कूल जिला ने जांच पूरी होने तक प्लोरेस को छुट्टी पर भेज दिया है. वहीं अगर फ्लोरेस पर आरोप सही होते हैं तो उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ जाएगा. बीते दो साल में रिवरबैंक हाई स्कूल टीचर यह दूसरा मामला हैं. दिसंबर 2023 में स्कूल में लड़कियों के बास्केटबॉल कोच लोगन नैबर्स कथित तौर पर 2017 से 2018 तक 16 साल की एक छात्रा के साथ यौन संबंध बनाए थे.

अगला लेख