Begin typing your search...

ऑफिस में कम, नाइटक्लब में ज्यादा समय बिता रहे हैं... FBI डायरेक्टर पर क्यों लगे यह गंभीर आरोप?

FBI निदेशक काश पटेल पर आरोप लगाए गए हैं कि वह अपने कार्यालय में कम और नाइटक्लब्स में ज्यादा समय बिताते हैं. पूर्व FBI काउंटरइंटेलिजेंस प्रमुख फ्रैंक फिग्लियुज़ी ने यह दावा किया कि पटेल को हूवर बिल्डिंग में कम ही देखा जाता है और उनकी दैनिक ब्रीफिंग्स अब सप्ताह में दो बार होती हैं. इसके अलावा, काश पटेल का समय वाशिंगटन डी.सी. और लास वेगास के बीच बांटा गया है, जिससे उनकी उपस्थिति में कमी आई है. अमेरिकी सीनेटरों ने पटेल के निजी जेट्स के इस्तेमाल की भी जांच की मांग की है.

ऑफिस में कम, नाइटक्लब में ज्यादा समय बिता रहे हैं... FBI डायरेक्टर पर क्यों लगे यह गंभीर आरोप?
X
( Image Source:  X )

Kash Patel nightclub controversy: अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (FBI) के निदेशक काश पटेल पर गंभीर आरोप लगे हैं. इस आरोप के मुताबिक, वे अपने ऑफिस में कम और नाइटक्लब्स में ज्यादा समय बिता रहे हैं.

पूर्व FBI काउंटरइंटेलिजेंस प्रमुख फ्रैंक फिग्लियुज़ी ने MSNBC के Morning Joe कार्यक्रम में कहा कि पटेल को हूवर बिल्डिंग में कम ही देखा जाता है, जबकि वे नाइटक्लब में अधिक समय बिताते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पटेल की दैनिक ब्रीफिंग्स अब सप्ताह में दो बार होती हैं, जबकि पहले ये रोजाना होती थीं.


'FBI में अराजकता की स्थिति'

फिग्लियुज़ी ने बताया कि पटेल अपना समय वाशिंगटन डी.सी. और लास वेगास में अपने घर के बीच बांटते हैं, जिससे उनकी उपस्थिति में कमी आई है. उन्होंने इसे FBI में 'अराजकता' की स्थिति बताया, जहां कर्मचारियों को रोज़ाना के कार्यों के बारे में स्पष्टता नहीं है.

''हालात और बिगड़ सकते हैं''

फिग्लियुज़ी ने कहा, "अगर काश पटेल बिना अनुभव के काम चला रहे हैं, तो यह स्थिति खराब हो सकती है. अगर वह खुद से जुड़े नहीं हैं, तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं... लेकिन अगर वह एजेंट्स को काम करने की स्वतंत्रता दे रहे हैं, तो हमें नहीं पता कि यह कहां तक जाएगा." उन्होंने यह भी कहा, "जो बात मुझे लगातार सुनने को मिल रही है, वह यह है कि FBI में अराजकता का माहौल है. लोग नहीं जानते कि अगले दिन क्या होने वाला है."


काश पटेल के निजी जेट्स के इस्तेमाल की जांच की मांग

हाल ही में, सीनेटर डेमोक्रेट्स ने पटेल के FBI संसाधनों, खासकर उनके निजी जेट्स के इस्तेमाल की जांच की मांग की है. CBS न्यूज ने बताया कि यू.एस. गवर्नमेंट अकाउंटेबिलिटी ऑफिस जल्द ही पटेल की यात्रा की प्रकृति और खर्च की जांच कर सकता है, और यह भी देख सकता है कि क्या व्यक्तिगत यात्रा पर टैक्सपेयर्स का पैसा खर्च हुआ है.


वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख