Disney Cruise पर फिल्मी सीन! बेटी को बचाने के लिए छलांग लगाई समंदर में, 20 मिनट तक पानी में तैरते रहा; फिर जो हुआ
समंदर की लहरों के बीच एक पिता ने जो किया, वह साहस और सच्चे प्यार की मिसाल बन गया. अमेरिका में एक डिज़्नी ड्रीम क्रूज़ पर सफर के दौरान एक छोटी बच्ची अचानक चौथी मंज़िल (डेक 4) से नीचे समुद्र में गिर गई. बेटी को डूबता देख उसके पिता ने एक पल भी नहीं गंवाया और बिना कुछ सोचे-समझे समंदर में छलांग लगा दी.

समंदर की लहरों के बीच एक पिता ने जो किया, वह साहस और सच्चे प्यार की मिसाल बन गया. अमेरिका में एक डिज़्नी ड्रीम क्रूज़ पर सफर के दौरान एक छोटी बच्ची अचानक चौथी मंज़िल (डेक 4) से नीचे समुद्र में गिर गई. बेटी को डूबता देख उसके पिता ने एक पल भी नहीं गंवाया और बिना कुछ सोचे-समझे समंदर में छलांग लगा दी.
यह हादसा डिज़्नी की प्राइवेट आइलैंड के पास हुआ, जब क्रूज़ फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल की ओर लौट रहा था. चश्मदीदों के अनुसार, बच्ची डेक 4 के उस हिस्से में थी, जहां प्लेक्सीग्लास की सुरक्षा दीवारें लगी होती हैं, लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि वह कैसे नीचे गिरी.
पिता की बहादुरी से बची जान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही बच्ची गिरी, उसके पिता तुरंत समंदर में कूद गए और करीब 20 मिनट तक उसे तैराकर जीवित रखा. इस दौरान लहरें तेज़ थीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
डिज़्नी क्रूज़ की फुर्तीली रेस्क्यू टीम
जैसे ही क्रूज़ पर 'मैन ओवरबोर्ड' (व्यक्ति गिरा है) का अलार्म बजा, डिज़्नी ड्रीम क्रूज़ की इमरजेंसी टीम ने तुरंत कार्रवाई की. लाइफ जैकेट्स फेंके गए और बचाव नाव पानी में उतारी गई. एक यात्री ने इस पूरी घटना को अपने कैमरे में रिकॉर्ड भी किया, जिसमें दोनों को पानी से सुरक्षित निकालते हुए देखा गया.
डिज़्नी क्रूज़ ने दिया बयान
घटना के बाद डिज़्नी क्रूज़ लाइन ने बयान जारी कर कहा, 'हमारी टीम ने बेहद तेज़ी से दो मेहमानों को पानी से सुरक्षित बचाया। यह हमारी सुरक्षा प्रक्रियाओं की कुशलता का प्रमाण है. यात्रियों ने भी पिता की बहादुरी और क्रू की तत्परता की खूब सराहना की.