Begin typing your search...

क्या है 'मुकबैंग' वीडियो? भर-भरकर खाता था युवक, ज्यादा खाना खाने से कम उम्र में हुई मौत

तीन महीने तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद टिकटॉक स्टार एफेकान कुल्टूर बढ़ते वजन के चलते निधन हो गया. टर्की के इस टिकटॉकर को ‘मुकबैंग’ वीडियो के लिए जाना जाता है.

क्या है मुकबैंग वीडियो? भर-भरकर खाता था युवक, ज्यादा खाना खाने से कम उम्र में हुई मौत
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 12 March 2025 10:24 AM IST

जरूरत से ज्यादा खाना हमेशा से हानिकारक बताया गया है. जिसका सीधा असर हमारी हेल्थ पर जाता है और हमारे शरीर को गंभीर रोग देने की प्रक्रिया में लग जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ है एक 24 साल एक युवक के साथ जिसे ज्यादा खाने की आदत थी और इस लत के चलते उसकी मौत हो गई. टर्की का यह एफेकान कुल्टूर नाम का टिकटॉकर अपने ज्यादा खाने के ‘मुकबैंग’ वीडियो के लिए जाना जाता है.

तुर्किये टुडे के अनुसार, तीन महीने तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उनका निधन हो गया. आउटलेट ने यह भी बताया कि उनकी मौत का कारण मोटापे से संबंधित समस्याएं थी. इंस्टाग्राम पर्सनालिटी यासीन ओयानिक ने उनके निधन की घोषणा की. बता दें कि ‘मुकबैंग’ यह प्रकार का वीडियो जिसमें इन्फ्लुएंसर अपने फैंस या दर्शकों से बात करते हुए अत्यधिक खाना खाते हुए दिखाई देते हैं. जिसे हमेशा मृतक बनाया करता था.

कौन है एफेकान कुल्टूर

कुल्टूर एक टिकटॉक स्टार थे जो अक्सर ज्यादा खाने-पीने की वीडियो शेयर किया करते थे. जरूरत से ज्यादा खाना उनके सेहत के लिए कदर हानिकारक था कि उनका वजन दिन पर दिन बढ़ता गया और वह गंभीर बिमारियों के चपेट में आ गए. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, उनका वजन इतना ज्यादा हो गया कि वह हिलने डुलने में के भी काबिल नहीं रहे. वह अपने वजन के हाथो इतना मजबूर थे कि वह अपनी मां फनरल में भी शामिल नहीं हो पाए जिनका पिछले साल निधन हुआ था. हालांकि उनका गिरती हेल्थ ने उन्हें इतना मुश्किल में डाल दिया कि उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा जहां तीन महीने उनका इलाज चला, लेकिन बीते 7 मार्च को उनका निधन हो गया. इससे उनके फैन्स को बड़ा धक्का लगा है.

क्या है ‘मुकबैंग’ वीडियो

'मुकबैंग' (Mukbang) एक कोरियाई शब्द है, जो दो शब्दों से मिलकर बना है, 'मुक' जिसका मतलब है 'खाना' और 'बैंग' जिसका मतलब है 'चैनल" या कमरा'. इस प्रकार, 'मुकबैंग' का अर्थ है 'फ़ूड शो' या 'फ़ूड वीडियो'. ये वीडियो कई बार लाइव स्ट्रीम किए जाते हैं या पहले से ही रिकॉर्ड कर लिए जाते हैं. ‘मुकबैंग’ के लिए होस्ट को होम फ़ूड से लेकर अलग-अलग तरह का खाना पकाते हुए दिखाया जाता है. इन वीडियो में बड़े लेवल पर और अट्रैक्टिव फूड को दिखाया जाता है, जैसे बड़े- बड़े बर्गर, नूडल्स, सी-फूड आदि. एफेकान कुल्टूर इस तरह की वीडियो बनाने वाली कम्युनिटी से इंस्पायर्ड था. उन्होंने अपनी फूडी वीडियो से काफी फॉलोवर्स जोड़े थे. मुकबैंग वीडियो की शुरुआत साथ कोरिया से हुई थी, लेकिन अब यह दुनियाभर में पॉपुलर हो चुका है, खासकर यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर. हालांकि, मुकबैंग वीडियो खाने की आदतों को बढ़ावा देने के कारण स्वास्थ्य समस्याओं का कारण भी बन सकते हैं, जैसे अधिक वजन बढ़ना या अत्यधिक कैलोरी का सेवन करना.

अगला लेख