इंजन पर लॉन्चर से किया हमला, बोगी से उतारकर बोला- सबको गोली मारेंगे; ट्रेन हाईजैक के चश्मदीदों ने बताई कहानी
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर आतंकियों ने हमला कर दिया. बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ट्रेन हाईजैक कर यात्रियों को बंधक बना लिया. पाक सेना के अभियान में 16 आतंकी ढेर हुए और 100 से अधिक यात्रियों को बचाया गया. बचे यात्रियों ने बताया कि उन्होंने 4 घंटे पैदल सफर कर जान बचाई.

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक बड़ी आतंकी घटना हुई, जब क्वेटा से पेशावर जा रही पैसेंजर ट्रेन पर आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों ने ट्रेन पर अंधाधुंध गोलीबारी की और यात्रियों को बंधक बनाकर हाईजैक कर लिया. इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है. पाकिस्तानी सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए बंधकों को छुड़ाने का अभियान शुरू किया.
अब तक 16 बीएलए लड़ाके मारे जा चुके हैं, जबकि 100 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, बचाए गए यात्रियों में 43 पुरुष, 26 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं, हालांकि अभी तक पूरी गिनती पूरी नहीं हुई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया है और सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. अब वहां से निकले लोगों ने आपबीती बताई है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
एक और शख्स ने बताया कि लोग चिल्ला रहे थे और कुछ लोग लेट गए थे. सभी अपनी जान बचाने के लिए बोगी में लेट गए थे.
ट्रेन से उतारकर बोला सबको गोली मारेंगे
नूर मोहम्मद नामक शख्स ने बताया कि ट्रेन के इंजन पर लॉन्चर से हमला किया गया. लॉन्चर लगने के बाद फायरिंग शुरू हो गई. फिर बड़े बड़े धमाके हुए, बस अल्लाह का शुक्र है कि हमलोग बच गए. इसके बाद सबको ट्रेन से नीचे उतारा और बोला कि सबको गोलियां मारेंगे. फिर उन्होंने मुझे देखा और कहा कि तुम जाओ.
इधर भी मौत, उधर भी मौत
जाफर एक्सप्रेस के एक बुजुर्ग यात्री ने कहा कि सभी बलूच यात्रियों को हथियारबंद लोगों ने रिहा कर दिया और कहा कि उनका बलूच यात्रियों से कोई विरोध नहीं है. कई अन्य लोगों का अपहरण कर लिया गया है. जब उन्होंने छोड़ा तो हमलोग पैदल निकल गए. चलते चलते हमलोग नहर में गिर गए. हमलोग पानी और पथरीली रास्तों को पार कर 4 घंटे पैदल चलने के बाद यहां पहुंचे हैं. महिलाओं और बच्चों के घायल होने की बात पर उन्होंने कहा कि घायल होने की जानकारी नहीं है. जब उन्होंने हाईजैक कर लिया था तो हमलोग बोगी में सो गए थे. उन्होंने कहा कि आपलोग बोगी खाली कर दीजिये. हमने सोचा कि निकल चलते हैं, इधर भी मरना है उधर भी मरना है.