Begin typing your search...

बच्चों की यूनिफॉर्म से लेकर S*# टॉय तक… Epstein की शॉपिंग लिस्ट में क्या-क्या? DOJ के खुलासे से हड़कंप

अमेरिका के कुख्यात यौन अपराधी जेफ्री एप्स्टीन को लेकर एक बार फिर सनसनी फैल गई है. अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) ने एप्स्टीन से जुड़ी 1,006 अमेज़न ईमेल रसीदें सार्वजनिक की हैं, जिनमें उसकी शॉपिंग लिस्ट ने सबको चौंका दिया है. इन दस्तावेज़ों में बच्चों की स्कूल यूनिफॉर्म, बेबी टॉय, सेक्सुअल वेलनेस डिवाइस, निगरानी उपकरण, कॉस्ट्यूम और विवादित किताबों तक की खरीद का ब्योरा है. ये रसीदें 2014 से 2019 के बीच की हैं और एप्स्टीन की मानसिकता व गतिविधियों पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं.

बच्चों की यूनिफॉर्म से लेकर S*# टॉय तक… Epstein की शॉपिंग लिस्ट में क्या-क्या? DOJ के खुलासे से हड़कंप
X
( Image Source:  @dom_lucre- X )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Published on: 28 Dec 2025 8:08 PM

अमेरिका में कुख्यात यौन अपराधी जेफ्री एप्स्टीन से जुड़े एक और सनसनीखेज खुलासे ने हलचल मचा दी है. अमेरिकी न्याय विभाग (US Department of Justice) द्वारा सार्वजनिक किए गए अमेज़न ईमेल रसीदों के एक बड़े सेट ने एप्स्टीन की निजी जिंदगी, उसकी रुचियों और कथित आपराधिक मानसिकता पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं. इन दस्तावेज़ों में 1,006 ईमेल रसीदें शामिल हैं, जो पांच साल की अवधि में की गई खरीदारी को दर्शाती हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ये रसीदें साल 2014 से 2019 के बीच की हैं और इनमें एप्स्टीन के न्यूयॉर्क (मैनहैटन), वेस्ट पाम बीच और उसके निजी द्वीप ‘लिटिल सेंट जेम्स’ पर डिलीवर किए गए सामानों का पूरा ब्योरा मौजूद है. बच्चों से जुड़े कपड़ों से लेकर यौन स्वास्थ्य उपकरणों तक की लिस्ट ने एक बार फिर एप्स्टीन फाइल्स को चर्चा के केंद्र में ला दिया है.

5 साल में 1,006 ऑर्डर, कई ठिकानों पर डिलीवरी

जारी किए गए रिकॉर्ड्स के मुताबिक, एप्स्टीन ने अलग-अलग समय पर अपने कई ठिकानों पर अमेज़न से सैकड़ों ऑर्डर किए. इनमें मैनहैटन का अपर ईस्ट साइड टाउनहाउस, फ्लोरिडा का वेस्ट पाम बीच और उसका निजी द्वीप शामिल है. जांच एजेंसियों का कहना है कि खरीदारी का यह पैटर्न उसकी जीवनशैली और गतिविधियों को समझने में अहम कड़ी साबित हो सकता है.

यौन स्वास्थ्य और ‘इंटीमेट’ प्रोडक्ट्स की लंबी लिस्ट

दस्तावेज़ों के अनुसार, साल 2018 में एप्स्टीन ने एक Sonic prostate massager ऑर्डर किया, जिसे “home use prostate health” के लिए मार्केट किया गया था. इसके अलावा अप्रैल 2017 में उसने Vagifirm vaginal tightening pills खरीदीं, जिन्हें महिलाओं में लुब्रिकेशन बढ़ाने, कामेच्छा (libido) सुधारने और मजबूती बढ़ाने वाला हर्बल सप्लीमेंट बताया जाता है. रिकॉर्ड्स में ऐसे कई अन्य इंटीमेट और सेक्सुअल प्रोडक्ट्स भी दर्ज हैं.

बच्चियों की स्कूल यूनिफॉर्म से बढ़ी सनसनी

सबसे चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ, जब रसीदों में बच्चियों की स्कूल यूनिफॉर्म की खरीद सामने आई. एप्स्टीन ने यूनिफॉर्म निर्माता ‘Cherokee’ से चार रेगुलेशन गर्ल्स स्कूल यूनिफॉर्म ऑर्डर की थीं. इनमें फुल-बॉडी ड्रेसेज़, ट्विल गर्ल्स शॉर्ट्स और Tommy Hilfiger की प्लीटेड स्कर्ट शामिल थीं, जो उसके न्यूयॉर्क स्थित घर पर डिलीवर की गईं.

वर्दी, कॉस्ट्यूम और ‘अथॉरिटी’ के प्रतीक

रिकॉर्ड्स यह भी दिखाते हैं कि एप्स्टीन को कॉस्ट्यूम और सत्ता के प्रतीकों में खास दिलचस्पी थी. अगस्त 2018 में उसने एक ब्लैक-एंड-व्हाइट प्रिजनर कॉस्ट्यूम खरीदा- जो उसकी जुलाई 2019 में हुई गिरफ्तारी से करीब 10 महीने पहले का है. इसके अलावा उसने FBI कॉस्ट्यूम, Israel Defence Forces की कॉम्बैट पैंट्स, सॉना हैट्स और फॉर्मल वियर (टक्सीडो व एक्सेसरीज़) भी मंगवाए थे.

बच्चों के खिलौने और बेबी कपड़ों के ऑर्डर

रसीदों में बेबी क्लोदिंग और टॉडलर्स के खिलौनों का भी जिक्र है. रैटल्स, ब्लॉक्स और स्टैकिंग टॉयज़ जैसे सामान उसके मैनहैटन स्थित घर पर भेजे गए थे, जिसने जांच एजेंसियों और आम लोगों के बीच गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. एप्स्टीन की खरीदारी में सर्विलांस से जुड़े उपकरण भी बार-बार सामने आते हैं. कई सालों में उसने कम से कम नौ जोड़ी दूरबीनें ऑर्डर कीं, जिनमें मिलिट्री-स्टाइल और हाई-पावर मॉडल शामिल थे. कुछ दूरबीनों की कीमत 200 डॉलर से ज्यादा बताई गई है.

सेहत, किताबें और अजीब रुचियां

रिकॉर्ड्स में उसकी सेहत से जुड़ी चिंताएं भी झलकती हैं. जुलाई 2014 में उसने CPAP मशीन और उससे जुड़े उपकरण खरीदे, जो स्लीप-ब्रीदिंग प्रॉब्लम के इलाज में इस्तेमाल होती है. इसके अलावा उसने मेमोरी, कॉग्निटिव फंक्शन और पाचन से जुड़े सप्लीमेंट्स भी मंगवाए. किताबों की खरीद में भी उसकी रुचियां विवादास्पद रहीं. उसने अपनी ही कहानी पर लिखी किताब Filthy Rich: The Jeffrey Epstein Story की पांच कॉपियां खरीदीं. इसके अलावा वुडी एलन की जीवनी, स्विस बैंकिंग सीक्रेसी, अमरता, एडॉल्फ हिटलर, वेस्टर्न तंत्र और व्लादिमीर नाबोकोव की Lolita समेत कई किताबें उसके ऑर्डर इतिहास में शामिल हैं.

2019 में जेल में मौत, सवाल आज भी कायम

गौरतलब है कि जेफ्री एप्स्टीन की 2019 में मैनहैटन की जेल में मौत हो गई थी, जिसे संघीय अधिकारियों ने आत्महत्या करार दिया. हालांकि, इन नए दस्तावेज़ों के सामने आने के बाद एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं कि क्या एप्स्टीन की गतिविधियों की पूरी सच्चाई कभी सामने आ पाएगी?

World News
अगला लेख