Begin typing your search...

Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर आदमी का अमेरिकी लोकतंत्र पर कितना है प्रभाव?

एलन मस्क ने पहले भी रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों को पैसे डोनेट किए हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ट्रंप के समर्थकों को जुटाने के लिए 119 मिलियन डॉलर यानी कि 1000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर आदमी का अमेरिकी लोकतंत्र पर कितना है प्रभाव?
X
Elon Musk Effect US Democracy
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 3 Nov 2024 4:06 PM

Elon Musk Effect US Democracy: दुनिया के सबसे अमीर आदमी का दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्रों में से एक पर कितना प्रभाव हो सकता है? अगले हफ़्ते होने वाले चुनाव सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बारे में नहीं हैं, बल्कि अमेरिकी लोकतंत्र पर एलन मस्क के प्रभाव का भी एक मापदंड हैं.

वैसे तो एलन मस्क ने पहले भी रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों को पैसे डोनेट किए है, जिसमें 2016 में हिलेरी क्लिंटन को 5,000 डॉलर शामिल हैं. लेकिन इस बार उन्होंने ट्रंप के समर्थकों को जुटाने के लिए 119 मिलियन डॉलर खर्च किए हैं और ट्रंप के पक्ष में प्रचार करने के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.

ट्रंप की रैलियों में मौजूद रहते हैं मस्क

दिलचस्प चुनाव में राज्यों में ट्रंप की रैलियों में भी उनकी महत्वपूर्ण उपस्थिति है, हाल ही में उन्होंने अपने 'डार्क गॉथिक एमएजीए' पक्ष का खुलासा किया है. हालांकि, मस्क की संलिप्तता जांच का विषय बन गई है. विशेष तौर पर तब जब वे पंजीकृत मतदाताओं को लाखों डॉलर देने के अपने प्रयासों से संबंधित मुकदमे की सुनवाई में शामिल नहीं हुए. इस कदम की तुलना विशेषज्ञ वोट खरीदने से कर रहे हैं.

एलन मस्क प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग की जांच के दायरे में भी हैं. खबर ये भी है कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ लगातार संपर्क में हैं, जिससे नासा और रक्षा विभाग के साथ स्पेसएक्स के अनुबंधों के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई है.

ट्रंप का आना टेस्ला की राह करेगा आसान!

राजनीति, व्यापार और विदेश नीति के मामले में तूफ़ान जैसी आंख होने के अलावा अब वह अमेरिका पीएसी का नेतृत्व कर रहे हैं, जो ट्रम्प के मतदान के प्रयासों का समर्थन करने वाला एक सुपर पीएसी है. मस्क की अपनी पीएसी से निराशा ने उन्हें बोरिंग कंपनी के स्टीव डेविस जैसे निजी क्षेत्र के सहयोगियों को लाने के लिए प्रेरित किया है. इसके अलावा उनकी कंपनियों और विशेष रूप से टेस्ला को विनियामक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जो ट्रम्प के जीतने पर कम हो सकती हैं.

ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से कहा, 'एलोन के पास बहुत सी भूमिकाएं हैं जिन्हें वह निभा सकते हैं.' पूर्व राष्ट्रपति ने यहां तक कह दिया है कि मस्क उनके भावी प्रशासन में भूमिका निभा सकते हैं, जिसमें सरकारी दक्षता पर ध्यान केंद्रित किया जा सकता है. एक ऐसा कदम जो हितों के टकराव की महत्वपूर्ण चिंताओं को जन्म देता है.' जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, मस्क का प्रभाव और विवाद निस्संदेह सुर्खियों में बने रहेंगे.

अगला लेख