DOGE से इस्तीफा देंगे Elon Musk! Tesla शोरूम में तोड़फोड़ और विरोध पर क्या बोले अरबपति?
America News: एलन मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला के खिलाफ हंगामा बढ़ता जा रहा है. मस्क ने DOGE की जिम्मेदारी संभालने के बाद ऐसी नीतियां बनाई, जिसका लोग विरोध कर रहे हैं. अमेरिकी नागरिकों का आरोप है कि मस्क अमेरिकी के लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. इसलिए ब्रिटेन, यरोप में भी टेस्ला और मस्क के खिलाफ प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. टेस्ला की गाड़ी में भी आग लगा दी गई है.

Elon Musk News: अमेरिकी सरकार के सरकार की दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) के खिलाफ अमेरिका के साथ अन्य देशों में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. लोग सड़कों पर उतरकर नारेबाजी कर रहे हैं. कई जगहों पर मस्क की कंपनी टेस्ला की गाड़ियों को आग के हवाले किया जा रहा है. लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.
एलन मस्क ने DOGE की जिम्मेदारी संभालने के बाद कई ऐसे फैसले लिए हैं, जिससे अमेरिका के नागरिकों में नाराजगी देखने को मिल रही है. अमेरिका के अलावा ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देशों में मस्क से लोग नाराज हैं. स्थिति को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या एलन मस्क अपने पद से इस्तीफा देंगे? इस पर खुद मस्क का बयान सामने आया है.
क्या इस्तीफा देंगे मस्क?
एलन मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला के खिलाफ हंगामा बढ़ता जा रहा है. फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में मस्क ने दावा किया कि उनकी टीम रोजाना 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर की औसत दर से गड़बड़ी और धोखाधड़ी को कम कर रही है और 130 दिनों के भीतर अपना प्राथमिक उद्देश्य लगभग पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम उस डेडलाइन के अंदर ही घाटे को एक ट्रिलियन डॉलर तक कम करने के लिए आवश्यक कार्य पूरा कर लेंगे.
पूरे अमेरिका में विरोध प्रदर्शन और कानूनी चुनौतियां हुई हैं. मस्क ने इस आलोचना को खारिज कर दिया कि विभाग लापरवाही से काम कर रहा है. उन्होंने कहा, वे इसे बिना सोचे समझे किया गया कदम कह सकते हैं, लेकिन यह ऐसा कुछ भी नहीं है. इसका मतलब यह नहीं है कि हम गलतियां नहीं करते हैं. मस्क ने कहा, सरकार कार्यकुशल नहीं है, तथा इसमें बहुत अधिक बर्बादी और धोखाधड़ी है. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण सेवाओं को खतरे में डाले बिना संघीय व्यय में 15 प्रतिशत की कटौती हासिल की जा सकती है.
खर्चों पर लगी लगाम- मस्क
उन्होंने कहा कि अगर फालतू के खर्चों पर ध्यान नहीं दिया गया तो अमेरिका कर्जदार हो जाएगा. जिन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर लोग निर्भर हैं, वे काम करेंगे और यह एक शानदार भविष्य होगा. क्या हमें इस दौरान ढेर सारी शिकायतें मिलेंगी? बिल्कुल मिलेंगी. इस बीच खबर सामने आई है कि मई 2025 तक DOGE को बंद कर दिया जाएगा और मस्क को इस्तीफा देना पड़ेगा. हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
टेस्ला शोरूम पर हमला?
अमेरिका के साथ अन्य देशों में अमेरिका सरकार में एलन मस्क की एंट्री और उनकी नीति से लोग परेशान हैं. उनका आरोप है कि मस्क अमेरिकी की लोकतंत्र को अपनी नीतियों से खत्म करना चाहते हैं. नागरिकों का पर्सनल डेटा तक सरकार तक पहुंचाया जा रहा है जो कि निजता का उल्लंघन हैं. इसलिए मस्क और टेस्ला के खिलाफ यह गुस्सा देखने को मिल रहा है. टेस्ला शोरूम के बाहर रैली निकाली जा रही है. लोगों की मांग है- पहली टेस्ला को रोकना, दूसरी मस्क को नुकसान पहुंचाना और मस्क को रोकना जीवन और लोकतंत्र को बचाना है.