Begin typing your search...

क्या एलन मस्क करवाएंगे DNA टेस्ट? सामने आएगा 13वें बच्चे का सच, चैट में हुआ ये खुलासा

सोशल मीडिया पर इनफ्लुएंसर और मस्क के बीच हुई चैट इस समय तेजी से वायरल हो रही हैं. इन चैट्स में मस्क इनफ्लुएंसर से मिलनी की अपनी इच्छा रख रही है. एशले सेंट क्लेयर जिन्होंने दावा किया था मस्क उनके बच्चे के पिता है, ने अदालत का रुख किया और मस्क को DNA टेस्ट करवाने का आदेश देने की मांग की है.

क्या एलन मस्क करवाएंगे DNA टेस्ट? सामने आएगा 13वें बच्चे का सच, चैट में हुआ ये खुलासा
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 23 Feb 2025 11:00 PM IST

टेस्ला के मालिक एक इनफ्लुएंसर एशले सेंट क्लेयर के कारण खूब सुर्खियों में है. दरअसल इंफ्लुएंसर का कहना है कि 'मस्क उनके बच्चे के पिता है'. यह मामला अदालत तक भी जा पहुंचा है. जानकारी के अनुसार एशले अब अदालत से उस बच्चे की कस्टी मांग रही है. इसी क्रम में सेंट ने 21 फरवरी को मैनहट्टन सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.

सेंट की ओर से दायर याचिका में दावा किया गया था कि मस्क उसके बच्चे के पिता है. लेकिन अब तक मस्क की ओर से इन आरोपों को स्वीकारा नहीं गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सेंट यह कह रही हैं कि मस्क के साथ उन्होंने जनवरी 2024 में बच्चे को जन्म देने की प्लान की थी.

तीन बार बच्चे से मिल चुके मस्क

सेंट अदालत में कई दावे पेश किए हैं. यहां तक की कुछ तस्वीरें भी दिखाई गई जिसमें मस्क और सेंट के बीच हुई बातचीत थी. इसी के साथ अदालत से ये भी अनुरोध किया गया कि वह मस्क को डीएनए टेस्ट देने का आदेश जारी करें. ताकी इस टेस्ट से साबित हो सके कि आखिर मस्क ही उस बच्चे के पिता है या नहीं. वहीं सेंट ने यह भी दावा किया है कि जिस समय उन्होंने इस बच्चे को जन्म दिया था उस समय मस्क वहां मौजूद नहीं थे. बल्कि सिर्फ तीन बार ही इस बच्चे से मुलाकात कर चुके हैं.

लीक हो गई चैट्स

उधर यह मामला अदालत में जारी है. वहीं सोशल मीडिया पर भी इनफ्लुएंसर और मस्क के बीच हुईं चैट्स इस समय तेजी से वायरल हो रही हैं. इस वायरल हो रहे मैसेज में मस्क ने सेंट से एक बार फिर से मुलाकात करने को कहा है. दरअसल एक इमेज में जिसमें मैसेज भेजने वाले का नाम EM से सेव किया गया. दावा किया जा रहा है कि यह मस्क और इनफ्लुएंसर के बीच की चैट है. जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो री है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख