Begin typing your search...

क्‍या एलन मस्क छोड़ने वाले हैं ट्रंप का साथ, अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने केवल 3 सहयोगियों को क्‍यों बताई DOGE वाली बात?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कैबिनेट सदस्यों और करीबी सहयोगियों को बताया है कि उनके अरबपति सहयोगी एलन मस्क जल्द ही सरकारी भूमिका से हटने वाले हैं. पोलिटिको ने बुधवार को इस खबर की पुष्टि की, जिसमें ट्रंप के करीबी तीन लोगों का हवाला दिया गया.

क्‍या एलन मस्क छोड़ने वाले हैं ट्रंप का साथ, अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने केवल 3 सहयोगियों को क्‍यों बताई DOGE वाली बात?
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 2 April 2025 10:56 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कैबिनेट सदस्यों और करीबी सहयोगियों को बताया है कि उनके अरबपति सहयोगी एलन मस्क जल्द ही सरकारी भूमिका से हटने वाले हैं. पोलिटिको ने बुधवार को इस खबर की पुष्टि की, जिसमें ट्रंप के करीबी तीन लोगों का हवाला दिया गया.

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को ट्रंप ने सरकारी खर्चों में कटौती और विभिन्न अमेरिकी एजेंसियों को समाप्त करने की जिम्मेदारी सौंपी थी. पोलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार, हाल के दिनों में ट्रंप और मस्क ने यह निर्णय लिया कि मस्क जल्द ही अपने व्यवसायों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, लेकिन उनके पद छोड़ने की कोई निश्चित तारीख नहीं बताई गई है. व्हाइट हाउस, मस्क द्वारा संचालित टास्क फोर्स और खुद मस्क के प्रतिनिधियों ने इस रिपोर्ट पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की.

कंपनियों के शेयरों में उतार-चढ़ाव

इस खबर के बाद कुछ सरकारी ठेके लेने वाली कंपनियों के शेयरों में उछाल देखा गया. टेस्ला के शेयर, जो पहले तिमाही में उम्मीद से ज्यादा गिरावट के चलते 2% नीचे थे, रिपोर्ट के बाद पलटकर 3% तक बढ़ गए.

ट्रंप और मस्क ने पहले भी किया था संकेत

ट्रंप और मस्क दोनों ने पहले भी संकेत दिया था कि मस्क जल्द ही सरकारी भूमिका से अलग हो जाएंगे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया था कि यह कब होगा. सोमवार को जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह चाहते हैं कि मस्क अपनी 130 दिनों की अवधि से ज्यादा समय तक रहें, तो उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि वह अद्भुत हैं, लेकिन उनके पास एक बड़ी कंपनी भी है जिसे चलाना है. किसी न किसी समय वह वापस अपने काम पर जाएंगे। वह खुद भी यही चाहते हैं.'

अगर मस्क की विशेष सरकारी कर्मचारी (Special Government Employee) के रूप में 130 दिन की अवधि को देखा जाए, तो उनका कार्यकाल मई के अंत तक खत्म हो सकता है. पिछले हफ्ते फॉक्स न्यूज से बातचीत में मस्क ने कहा था कि वह $1 ट्रिलियन (करीब 83 लाख करोड़ रुपये) की सरकारी खर्च में कटौती का अधिकतर काम तय समय में पूरा करने को लेकर आश्वस्त हैं.

डोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख