Begin typing your search...

बिना रिश्तेदारों के लेना चाहते हैं शादी का मज़ा? यहां होता है 'फर्जी संगीत', जानें कितने की है टिकट

भारतीय शादियों की बात ही अलग होती है, लेकिन यहां बिना बवाल के रस्में पूरी नहीं होती हैं, लेकिन अगर आप फूफा के मुंह फुलाने और मामा के डांटने से बचना चाहते हैं, तो फर्जी संगीत ज्वॉइन कर सकते हैं, जहां बिना किसी परेशानी के सब कुछ होता है.

बिना रिश्तेदारों के लेना चाहते हैं शादी का मज़ा? यहां होता है फर्जी संगीत, जानें कितने की है टिकट
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 1 July 2025 12:26 PM IST

भारतीय शादियां बिना हंगामे और चिक-चिक के कैसे पूरी हो सकती हैं? ये सब चीजें न हो, तो कुछ अधूरा सा लगता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि काश किसी इंडियन शादी में सिर्फ मस्ती होती? न रिश्तेदारों की चिक-चिक, न कोई टेंशन, न तैयारी का झंझट, तो अब आपका ये सपना सच हो गया है.

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर सफिया ने इस इवेंट की एक झलक अपने फॉलोअर्स को दिखाई, जिसमें लोग पूरी शादी की वाइब का मज़ा लेते दिखे, लेकिन बिना किसी असली शादी के. यहां हर कोई बॉलीवुड गानों पर दिल खोलकर नाच रहा था. चलिए जानते हैं फर्जी संगीत के बारे में सब कुछ.

क्या है ये 'फर्जी संगीत'?

दुबई की एक इवेंट कंपनी 'शोऑफ एंटरटेनमेंट' ने एक ऐसा अनोखा इंवेट किया है जिसका नाम है 'फर्जी संगीत' है. इसमें न कोई असली दूल्हा होता है, न दुल्हन. सिर्फ मस्ती, नाच-गाना और मजेदार खाना. क्यों है न मजेदार?

फर्जी संगीत में क्या-क्या होता है?

इस इवेंट में वो सबकुछ था, जो एक बड़ी देसी शादी में होता है. इसमें स्ट्रीट फूड काउंटर, जहां छोले-भटूरे से लेकर पाव भाजी तक मिल रहा था. डीजे, जो हिट बॉलीवुड गानों पर सबको थिरका रहा था. फोटो बूथ, जहां लोग सज-धजकर पोज दे रहे थे. मेहंदी टैटू और ग्लिटर आर्ट, बच्चों और बड़ों दोनों के लिए और भी बहुत सारे सरप्राइज़ एलिमेंट्स.

कैसे बन सकते हैं इस इवेंट का हिस्सा?

इस फर्जी संगीत' में किसी इनविटेशन की जरूरत नहीं होती है. बस बिना टेंशन के बस आओ और नाचो. बस इसके लिए आपको टिकट लेनी पड़ेगी और फिर क्या डांस करो. खाना खाओ और इतना ही नहीं यहां आपको क्यूट गिफ्ट्स भी मिलेंगे. इस फर्जी संगीत में शामिल होने के आपको 131 AED करीब 3 हजार रुपये खर्च करने होंगे. अगला फर्जी संगीत 25 जुलाई को होगा. इस इवेंट हर उम्र के लोग जा सकते हैं, लेकिन शराब सिर्फ उन्हीं को मिलेगी जो 21 साल से ऊपर हैं.

यूजर्स के रिएक्शन

सफिया के वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किए. जहां एक यूजर ने लिखा ' हम तो सालों से फर्जी ढोलकी करते आ रहे हैं, ये तो और मजेदार लग रहा है.' दूसरे ने कमेंट किया ' मैं भी इसका हिस्सा बनना चाहता हूं, बहुत यूनिक आइडिया है.'


वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख