न्यूज एंकर ने ट्रंप पर टिप्पणी करते हुए ऐसा क्या कह दिया कि, अब चैनल को देना होगा 127 करोड़
डोनाल्ड ट्रंप के बारे में न्यूज चैनल द्वारा की गई एक टिप्पणी ने चैनल को बड़ी मुश्किल में डाल दिया है. न्यूज चैनल को अब ट्रंप को 15 मिलियन डॉलर का मुआवजा देना होगा.

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में एबीसी न्यूज चैनल द्वारा की गई एक टिप्पणी ने चैनल को बड़ी मुश्किल में डाल दिया है. यह टिप्पणी डोनाल्ड ट्रंप के बारे में की गई थी और इसके वजह से चैनल को मानहानि का मुकदमा झेलना पड़ा. एबीसी न्यूज को अब ट्रंप को 15 मिलियन डॉलर (करीब 127.5 करोड़ रुपये) का मुआवजा देना होगा.
यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब एबीसी न्यूज के प्रमुख एंकर जॉर्ज स्टीफनपोलस ने लाइव के दौरान दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप को लेखिका ई जीन कैरोल द्वारा लगाए गए बलात्कार के आरोप में दोषी ठहराया गया था. इस टिप्पणी के बाद ट्रंप ने चैनल पर मानहानि का केस किया था.
ट्रंप को 127 करोड़ मुआवजा
एबीसी न्यूज ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि वे इस मामले में शेटलमेंट के तौर पर ट्रंप को 15 मिलियन डॉलर की राशि देंगे. साथ ही चैनल ने अपने एंकर की गलती पर खेद जताया और माना कि यह टिप्पणी गलत थी. इस मामले में एक अपडेट यह है कि एबीसी न्यूज को ट्रंप के वकील अलेजांद्रो ब्रिटो की लॉ फर्म को 1 मिलियन डॉलर भी चुकाना होगा.
10 दिनों तक चुकानी होगी राशि
चैनल ने यह भी बताया कि यह पूरी राशि एक गैरलाभकारी लाइब्रेरी के निर्माण के लिए उपयोग की जाएगी. दोनों पक्षों के बीच सुलह के बाद, इस मामले को अब समाप्त माना जाएगा. शुक्रवार को फ्लोरिडा में एक फेडरल जज ने इस सुलह को मंजूरी दी और एबीसी न्यूज को यह राशि 10 दिनों के भीतर चुकाने का आदेश दिया.
इसके अलावा, एबीसी न्यूज को ट्रंप की लीगल फीस भी चुकानी होगी. इस सुलह के बाद अब यह मामला खत्म हो जाएगा. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दूसरी बार शपथ ले सकते हैं.