'भारत ने टैरिफ कम करने पर दी सहमति...', ट्रंप का बड़ा दावा; कहा- सभी ने अमेरिका को लूटा, अब यह बंद होगा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 7 मार्च को दावा किया कि भारत ने अपने उच्च टैरिफ को कम करने पर सहमति जताई है. यह बयान ऐसे समय में आया है, जब टेस्ला भारतीय बाजार में प्रवेश करने की योजना बना रही है. भारत वर्तमान में वाहनों पर 110% तक आयात शुल्क लगाता है, जो दुनिया में सबसे अधिक है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी इन भारी शुल्कों की आलोचना कर चुके हैं, जिससे कंपनी की भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में प्रवेश की योजनाएं प्रभावित हुई थीं.

Donald Trump on India Tarrif: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि भारत ने अपने उच्च टैरिफ को कम करने पर सहमति जताई है. उन्होंने कहा, "भारत हम पर भारी टैरिफ लगाता है. बहुत भारी. आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते... लेकिन अब उन्होंने सहमति जताई है. वे अपने टैरिफ को काफी हद तक कम करना चाहते हैं, क्योंकि आखिरकार कोई उन्हें उनके किए की पोल खोल रहा है.''
यह बयान ऐसे समय में आया है, जब टेस्ला भारतीय बाजार में प्रवेश करने की योजना बना रही है. भारत वर्तमान में वाहनों पर 110 फीसदी तक आयात शुल्क लगाता है, जो दुनिया में सबसे अधिक है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने पहले भी इन भारी शुल्कों की आलोचना की थी, जिससे कंपनी की भारत के ऑटोमोबाइल बाजार (जो दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा है) में प्रवेश की योजनाएं प्रभावित हुई थीं.
'हमारे देश को सभी ने लूटा है'
ट्रंप ने कनाडा, चीन, मैक्सिको और भारत पर लगाए गए टैरिफ का बचाव किया है, जो 2 अप्रैल से प्रभावी होंगे, उन्होंने कहा, "हमारे देश को सभी ने लूटा है. अब यह बंद हो रहा है. मैंने अपने पहले कार्यकाल में इसे रोका था. अब हम इसे वास्तव में रोकने जा रहे हैं, क्योंकि यह बहुत अनुचित रहा है. आर्थिक, वित्तीय और व्यापारिक दृष्टिकोण से, हमारे देश को लगभग हर देश ने लूटा है."
भारत ने व्यापार युद्ध में सतर्क रुख अपनाया है, जबकि कनाडा, चीन और मैक्सिको ने प्रतिशोधात्मक टैरिफ लगाकर और विश्व व्यापार संगठन में शिकायत दर्ज कराकर कड़ा रुख अपनाया है.
'BTA पर चर्चा को आगे बढ़ा रहे भारत और अमेरिका'
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "दोनों सरकारें बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर चर्चा को आगे बढ़ा रही हैं. BTA के माध्यम से, हमारा उद्देश्य भारत-अमेरिका के बीच वस्तुओं और सेवाओं के क्षेत्र में द्विपक्षीय व्यापार को मजबूत और गहरा करना, बाजार पहुंच बढ़ाना, टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करना और दोनों देशों के बीच आपूर्ति श्रृंखला एकीकरण को गहरा करना है."