Begin typing your search...

Forbes Billionaire List 2025 में 700वें नंबर पर हैं Donald Trump, एक साल में प्रॉपर्टी कैसे हो गई डबल?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2025 में फोर्ब्स की ओर से जारी अरबपतियों की लिस्ट में 700वें नंबर पर हैं. उनकी संपत्ति में पिछले एक साल में दोगुना इजाफा हुआ है. ऐसे में लोग हैरान हैं कि आखिर ट्रंप की संपत्ति में इतना इजाफा कैसे हुआ. आइए, जानते हैं कि किन वजहों से ट्रंप की संपत्ति दोगुनी हो गई है...

Forbes Billionaire List 2025 में 700वें नंबर पर हैं Donald Trump, एक साल में प्रॉपर्टी कैसे हो गई डबल?
X
( Image Source:  X )

Donald Trump Net Worth 2025: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति में दोगुना इजाफा हुआ है. फोर्ब्स की तरफ से जारी 2025 के अरबपतियों की लिस्ट में ट्रंप 5.1 बिलियन डॉलर (426 अरब रुपये यानी 42,600 करोड़) की संपत्ति के साथ 700वें नंबर पर हैं. ट्रंप की संपत्ति में यह इजाफा तब हुआ है, जब वे एक साल पहले कानूनी चुनौतियों से घिरे हुए थे.

ऐसे में बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर ट्रंप ने एक साल में अपनी संपत्ति को दोगुना कैसे कर लिया. आइए, इस बारे में विस्तार में जानते हैं...

ट्रंप की संपत्ति दोगुनी होने की वजहें

1- सामाजिक मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' की सार्वजनिक लिस्टिंग

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'ट्रुथ सोशल' की मूल कंपनी को सार्वजनिक कर दिया. हालांकि कंपनी के राजस्व सीमित थे और उसे घाटा हो रहा था, लेकिन ट्रंप समर्थकों की वफादारी के कारण शेयरों की कीमतें बढ़ीं. हालांकि बाद में इन शेयरों में 72% की गिरावट आई, फिर भी मार्च 2025 तक ट्रंप की इस हिस्सेदारी का मूल्य $2.6 बिलियन (217.1 अरब यानी 21,710 करोड़ रुपये) था.

2- क्रिप्टोकरेंसी में निवेश

  • अक्टूबर 2024 में, ट्रंप ने 'वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल' नामक एक क्रिप्टो परियोजना शुरू की, जो शुरुआती निवेशकों को लक्षित करती थी. उनकी चुनावी जीत के बाद, यह परियोजना तेजी से बढ़ी, जिससे ट्रंप को कर के बाद $245 मिलियन (20,457.5 लाख रुपये यानी 2,045 करोड़ रुपये) की आय हुई.
  • इसके अलावा, उन्होंने '$TRUMP' नामक एक डिजिटल टोकन लॉन्च किया, जिसने अनुमानित $350 मिलियन (29,225 लाख रुपये यानी 2922 करोड़ रुपये) की फीस उत्पन्न की, जिसमें से ट्रंप का हिस्सा कर पश्चात $110 मिलियन (9,185 लाख रुपये यानी 918.5 करोड़ रुपये) से अधिक था.

3- बिटकॉइन की कीमत में वृद्धि

ट्रंप की क्रिप्टोकरेंसी के प्रति सकारात्मक नीतियों के कारण बिटकॉइन की कीमत दिसंबर 2024 में पहली बार $100,000 (83.5 लाख रुपये) के पार पहुंची. उनकी प्रशासनिक टीम में क्रिप्टो समर्थकों की नियुक्ति से निवेशकों में उत्साह बढ़ा, जिससे क्रिप्टो बाजार में उछाल आया.

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया और क्रिप्टोकरेंसी में रणनीतिक निवेशों के माध्यम से अपनी संपत्ति में महत्वपूर्ण इजाफा किया है. हालांकि, वे अभी भी कुछ कानूनी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन उनकी वित्तीय स्थिति पहले से कहीं अधिक मजबूत है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख