Begin typing your search...

डोनाल्ड ट्रम्प कहां लेंगे शपथ, समारोह में कौन-कौन होगा शामिल? जानें शपथग्रहण समारोह से जुड़ी हर बात

Donald Trump Inauguration On January 20: ट्रम्प के शपथग्रहण समारोह में इस साल 23 राज्यों से लगभग 7,500 प्रतिभागी परेड में शामिल होंगे, जिसे लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर है. ट्रम्प ने पहले ही दिन सीमा सुरक्षा से लेकर तेल और गैस उत्पादन जैसे कई मुद्दों पर हस्ताक्षर करने की बात कही है.

डोनाल्ड ट्रम्प कहां लेंगे शपथ, समारोह में कौन-कौन होगा शामिल? जानें शपथग्रहण समारोह से जुड़ी हर बात
X
Donald Trump Inauguration On January 20
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 18 Jan 2025 7:00 PM IST

Donald Trump Inauguration On January 20: डोनाल्ड ट्रम्प संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं. इसी दिन राष्ट्रपति परेड होना है, जिसे लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर है. परेड लाइनअप में अमेरिकी सेना, मरीन, नौसेना, वायु सेना, तटरक्षक बल और मर्चेंट मरीन अकादमी की टुकड़ियां शामिल हैं.

डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में 23 राज्यों से लगभग 7,500 प्रतिभागी परेड में शामिल होंगे. इस समारोह में जो बाइडन भी शामिल होंगे. वो इस समारोह में सत्‍ता हस्‍तांतरण के गवाह बनेंगे. ट्रम्प की वापसी अमेरिका के इतिहास में एक मिसाल के तौर पर मानी जाएगी. ट्रम्प ने पहले ही दिन सीमा सुरक्षा से लेकर तेल और गैस उत्पादन जैसे कई मुद्दों पर हस्ताक्षर करने की बात कही है.

ट्रम्प कहां शपथ लेंगे?

डोनाल्ड ट्रम्प कैपिटल रोटुंडा के अंदर पद की शपथ लेंगे. यह 40 सालों में में पहली बार है जब राष्ट्रपति कैपिटल की सीढ़ियों पर शपथ नहीं लेंगे. कार्यक्रम को घर के अंदर ले जाने के निर्णय का मतलब है कि वाशिंगटन आने वाले अधिकांश लोग इसे व्यक्तिगत रूप से नहीं देख पाएंगे. ट्रम्प के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस भी शपथ लेंगे.

समारोह के आयोजक शहर के प्रो बास्केटबॉल और हॉकी एरिना में कुछ लोगों को इकट्ठा करने की व्यवस्था कर रहे हैं. ये फैसला खराब मौसम की वजह से लिया गया है. ट्रम्प दोपहर 12 बजे शपथ लेने वाले हैं, जो भारतीय समय के अनुसार रात 10 बजकर 30 मिनट होगा. उन्हें मुख्‍य न्‍यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स राष्ट्रपति पद का शपथ दिलाने वाले हैं.

शपथ लेने के दौरान क्या कहेंगे ट्रम्प?

आने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपना दाहिना हाथ ऊपर उठाएगा और अपना बायां हाथ बाइबल पर रखेगा, फिर वह पढ़ेंगे - मैं गंभीरता से शपथ लेता हूं कि मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के पद का ईमानदारी से पालन करूंगा और अपनी पूरी क्षमता से संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान को सुरक्षित, संरक्षित और सुरक्षित रखूंगा.'

20 जनवरी को ही क्यों होता है शपथ ग्रहण समारोह?

1937 में 20वें संशोधन के पारित होने के बाद से शपथ ग्रहण समारोह आधिकारिक तौर पर 20 जनवरी (या 21 जनवरी को मनाया जाता है, अगर 20 जनवरी रविवार को पड़ता है) को होता है. इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह 4 या 5 मार्च को होता था. डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे. परेड वाशिंगटन शहर के कैपिटल वन एरीना में होगी. इसमें करीब 20,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख