Begin typing your search...

डोनाल्ड ट्रम्प की चुनावी चाल! ग्रीन बे रैली में बने 'कचरा मैन', जो बाइडन को करारा जवाब; देखें VIDEO

US Election 2024: विस्कॉन्सिन में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति जो बाइडन को करारा जवाब दिया, जहां वह खुद कचरा मैन बन ट्रक चलाते दिखे. इस दौरान उन्होंने देश को लोगों से कहा- 'अमेरिका को फिर से स्वच्छ बनाओ.' बाइडन के बयान की तुलना हिलेरी क्लिंटन के घृणित वाले बयान से की गई.

डोनाल्ड ट्रम्प की चुनावी चाल! ग्रीन बे रैली में बने कचरा मैन, जो बाइडन को करारा जवाब; देखें VIDEO
X
US Election 2024
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 31 Oct 2024 11:40 AM IST

US Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति इलेक्शन को लेकर 5 नवंबर को वोटिंग होने हैं, जिससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स में भिड़ंत देखने को मिल रही है. अपने चुनावी अभियान के दौरान ट्रंप 'कचरा मैन' तक बन गए और ये जो बाइडन के लिए एक करारा जवाब था, जिसमें उन्होंने ट्रंप के समर्थकों को 'कचरा' कह कर संबोधित किया था.

डोनाल्ड ट्रम्प बुधवार को विस्कॉन्सिन पहुंचे, जहां वह लाल, सफेद और नीले रंग के कचरा ट्रक पर सवार होकर हवाई अड्डे के टरमैक पर चक्कर लगा रहे थे. इस दौरान वह 'कचरा मैन' के गेटअप में नजर आएं. ट्रंप अभियान की अधिकारी क्रिस लैसिविता ने नारंगी रंग की सुरक्षा जैकेट पहने हुए कार के अंदर ट्रम्प की तस्वीर पोस्ट करके लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया.

ट्रक ग्रीन बे में अपने कार्यक्रम के लिए ट्रम्प के काफिले के हिस्से के रूप में आगे बढ़ा, जो राष्ट्रपति जो बिडेन के खिलाफ उनके 2024 अभियान का प्रतिनिधित्व करता है. यह विस्कॉन्सिन में ट्रम्प के अभियान दौरे में एक महत्वपूर्ण अवसर था.

बाइडेन के 'कचरा' कमेंट दी बहस के हवा

ट्रम्प के विस्कॉन्सिन में आने से एक दिन पहले राष्ट्रपति बाइडेन ने एक अभियान कॉल के दौरान ट्रम्प के समर्थकों को 'कचरा' कहकर विवाद खड़ा कर दिया था. राष्ट्रपति की यह टिप्पणी कॉमेडियन टोनी हिंचक्लिफ के ट्रम्प के मैडिसन स्क्वायर गार्डन कार्यक्रम में विवादास्पद प्रदर्शन के बाद आई. हिंचक्लिफ़ की टिप्पणियों ने तुरंत आक्रोश पैदा कर दिया, जिसमें प्यूर्टो रिको के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां भी शामिल थीं.

ट्रम्प अभियान ने 'कचरा' थीम को अपनाया

ट्रम्प के अभियान ने 'कचरा' थीम को अपनाया और ग्रीन बे कार्यक्रम के दौरान कचरा ट्रक का में इस्तेमाल किया. मोटरसाइकिल और ट्रम्प के 'कचरा मैन' उपनाम अपनाने की समर्थकों ने सराहना की. उनके सबसे हालिया नीति प्रस्तावों और बिडेन प्रशासन पर हमलों की चर्चा ग्रीन बे सभा का भी हिस्सा थे, जिसके बारे में ट्रम्प ने कहा कि उसने अमेरिकी कामकाजी वर्ग को विफल कर दिया है.

अगला लेख