Begin typing your search...

महीनों बाद साथ दिखे Trump-Musk, इंटरनेट पर मची खलबली, क्या दोनों के बीच फिर बन गई नई केमिस्ट्री?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला-एक्स के मालिक एलन मस्क महीनों बाद एक ही मंच पर नजर आए. इस मुलाकात ने न सिर्फ पॉलिटिकल हलकों में हलचल मचा दी, बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का बड़ा विषय बन गया. क्या दोनों के बीच फिर से दोस्ती हो गई है या फिर नया शक्ति संतुलन बना रहे हैं.

महीनों बाद साथ दिखे Trump-Musk, इंटरनेट पर मची खलबली, क्या दोनों के बीच फिर बन गई नई केमिस्ट्री?
X
( Image Source:  perplexity )

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क का रिश्ता अक्सर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. कभी दोनों एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आए तो कभी कटाक्ष करते हुए भिड़ते दिखे, लेकिन 21 सितंबर को महीनों बाद जब दोनों एक साथ मंच साझा करते दिखे, तो इंटरनेट पर खलबली मच गई. लोग सवाल करने लगे कि क्या यह किसी बड़ी रणनीति का हिस्सा है या फिर दोनों के बीच पुराने मतभेद खत्म हो गए हैं.

दरअसल, एलन मस्क रविवार को एरिजोना में चार्ली किर्क की स्मारक सेवा कार्यक्रम में अचानक शामिल हुए. इस मौके पर वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठकर गुफ्तगू करते पाए गए. मस्क कुछ देर के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बगल में बैठे. मई के बाद यह पहली बार था जब दोनों की तस्वीर एक सामने आई है. हालांकि, उनके हाथों की स्थिति ने लोगों को चौंका दिया और अमेरिकी राजनीति में नए सियासी समीकरण के सिद्धांतों को जन्म दे दिया. यहां पर जिक्र कर दें कि ट्रम्प और एलन मस्क की दोस्ती मई-जून 2025 में बिगड़ी थी. मुख्य रूप से जब मस्क ने ट्रंप का 'One Big Beautiful Bill' नामक टैक्स और बजट प्रस्ताव सार्वजनिक रूप से कटु शब्दों में आलोचना करना शुरू किया.

ट्रंप और मस्क की मुलाकात ने क्यों खींचा ध्यान?

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के मालिक एलन मस्क की यह मौजूदगी एक बिजनेस और टेक्नोलॉजी से जुड़े कार्यक्रम में हुई. अब मंच पर एक साथ बैठे ट्रंप और मस्क का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स ने मजेदार मीम्स बनाए और अलग-अलग अंदाज में इसे पॉलिटिकल-टेक्नोलॉजी अलायंस बताया.

राजनीति या कारोबारी मायने

विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका में आने वाले चुनाव और ग्लोबल टेक्नोलॉजी मार्केट के बीच यह मुलाकात बेहद अहम है. ट्रंप की नीतियां और मस्क का प्रभाव, दोनों ही ग्लोबल स्तर पर असर डालते हैं. ऐसे में मंच साझा करना अमेरिकी राजनीति में कई संभावित संकेतों की ओर इशारा करता है.

सोशल मीडिया पर बवाल

एलन मस्क के प्लेटफॉर्म X पर लोगों ने इस मुलाकात को लेकर हजारों पोस्ट किए. कुछ लोगों ने कहा यह 'पावरफुल पार्टनरशिप' की शुरुआत हो सकती है. वहीं कई ने इसे सिर्फ 'इवेंट की औपचारिकता' बताया.

फिर से हो गई दोस्ती?

बीते समय में ट्रंप और मस्क के बीच कई मुद्दों पर मतभेद रहे, खासकर ट्विटर के बैन और टेक्नोलॉजी पॉलिसी को लेकर. लेकिन इस मुलाकात ने कयासों को हवा दे दी है कि दोनों के रिश्ते फिर से सामान्य हो सकते हैं. ट्रंप के बगल में बैठे मस्क ने अपने हाथ जोड़कर एक चतुर्भुज बनाया. यह इशारा भले ही सामान्य लगे लेकिन इसने इंटरनेट पर किसी साजिशों की बाढ़ ला दी. कुछ लोग इसे इल्लुमिनाती चिन्ह कह रहे हैं तो कुछ इसे शक्ति का एक गुप्त प्रतीक बता रहे हैं.

इस हस्त मुद्रा को कई रूपों में वर्णित किया गया है जैसे कि उठी हुई मीनार की मुद्रा, पिरामिडनुमा हस्त मुद्रा, एक प्राचीन भारतीय मुद्रा, शक्ति का त्रिकोण, मर्केल हीरा और भी बहुत कुछ. इसका अंतिम नाम - मर्केल हीरा - पूर्व जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल द्वारा प्रचलित हस्त मुद्रा से लिया गया है. मर्केल और मस्क, दोनों ही अपने हाथों को जोड़कर एक ऐसी मुद्रा बनाने के लिए जाने जाते हैं, जिसे द गार्जियन ने एक बार 'दुनिया की सबसे पहचानी जाने वाली हस्त मुद्राएं' बताया था.

एलन मस्क का गुप्त हस्त मुद्रा??

मस्क द्वारा चार्ली किर्क के स्मारक पर एक बार फिर यह मुद्रा बनाने से षड्यंत्र के सिद्धांतों का तूफान खड़ा हो गया. एक्स के एक यूजर ने पूछा, "वे हर बार यह हस्त मुद्रा क्यों दिखाते हैं?" इस कई अन्य लोगों ने बताया कि कैसे डोनाल्ड ट्रम्प ने भी यह 'प्रतीक' बनाया था. एक यूजर ने कहा, "यह अब छिपा नहीं है. यह हमेशा देखने को मिलता है. किसी को उनसे पूछना चाहिए कि यह किस बारे में है. खासकर ट्रम्प से." एक एक्स यूजर ने कहा, "यह एक शक्ति प्रदर्शन है." एक अन्य ने कहा, "यह एक पंथ है."

वर्ल्‍ड न्‍यूजडोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख