Begin typing your search...

चम्मच से कब्र खुदवाई और उसी में शख्स के भाई को जिंदा दफनाया, पढ़ें हमास चीफ सिनवार की क्रूरता के पांच किस्‍से

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अगर हमास इजरायली बंधकों को वापस करने और हथियार डालने पर राजी हो जाता है तो कल का कल युद्ध समाप्त हो जाएगा. नेतन्याहू ने कहा कि अभी भी हमास ने गाजा में 101 लोगों को बंधक बना रखा है, इनमें इजरायल समेत 23 देशों के नागरिक शामिल हैं.

चम्मच से कब्र खुदवाई और उसी में शख्स के भाई को जिंदा दफनाया, पढ़ें हमास चीफ सिनवार की क्रूरता के पांच किस्‍से
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 18 Oct 2024 11:36 PM IST

इजरायली सेना ने हमास पर हमला किया, इस हमले में हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत हो गई है. IDF ने दावा करते हुए कहा कि एक अभियान के तहत हमास चीफ के नेता मारा गया है, इसकी पुष्टि हो चुकी है. DNA जांच से सिनवार के मौत का पता लगाया गया.

इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अगर हमास इजरायली बंधकों को वापस करने और हथियार डालने पर राजी हो जाता है तो कल का कल युद्ध समाप्त हो जाएगा. नेतन्याहू ने कहा कि अभी भी हमास ने गाजा में 101 लोगों को बंधक बना रखा है, इनमें इजरायल समेत 23 देशों के नागरिक शामिल हैं. याह्या सिनवार को 7 अक्टूबर 2023 के इजरायल पर हुए सबसे बड़े हमले का मास्टरमाइंट माना जाता था. आइये जानते हैं उसकी क्रूरता के किस्से...

चम्मच से कब्र खोदने का आदेश

याह्या सिनवार की क्रूरता के कई किस्से चर्चित हैं. सिनवार इतना क्रूर था कि वह तड़पा तड़पाकर लोगों को बद से बदतर मौत देता था. एक बार इजराइल के लिए जासूसी करने के शक में उसने एक शख्स को जिंदा दफना दिया था. सबसे डरावनी बात यह है कि इसके लिए उसने कुदाल या फावड़ा का इस्तेमाल नहीं किया था. उसने आरोपी के भाई को ही चम्मच से कब्र खोदने का आदेश दिया था.

ना सुनने की नहीं थी आदत

याह्या सिनवार के करीबी भी उससे खौफ खाते थे। उसे 'ना' सुनने की आदत नहीं थी। अगर कोई शख्स सिनवार की बात को टालता था या फिर उसके सौंपे गए काम को नहीं करता था तो वह उसे जिंदा दफन करवा देता था। सिनवार पर 2015 में हमास कमांडर महमूद इश्तिवी को टॉर्चर कर उसे मार डालने का भी आरोप था। सिनवार हमास की सुरंगाों में बैठकर लड़ाकों को कमांड देता था।

अपने लड़ाके को दी थी मौत

वह अपने लड़ाकों को भी नहीं छोड़ता था. साल 2015 में उसने हमास एक कमांडर को बहुत ही बुरी मौत दी थी. उस पर समलैंगिकता और रुपयों की हेरा-फेरी करने का आरोप लगा था. उसके बारे में कहा जाता है कि वो हर बार मौत को भी मात दे देता था.

दो दशक से ज्यादा ता जेल में था बंद

वह दो इजरायली सैनिकों और चार फिलिस्तीनियों की हत्या के जुर्म में वो 20 साल से ज्यादा समय तक इजरायली जेल में बिताया था. जब वह जेल से बाहर निकला तो वो और ज्यादा खूंखार हो गया था. उसने इजरायल को खत्म करने की कसम खाई थी और 7 अक्टूबर को हुए नरसंहार की पूरी साजिश रची थी. इसके बाद उसकी तुलना कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन से की गई थी.

बुचर ऑफ खान यूनिस

IDF के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने याह्या सिनवार की तुलना 'बुराई का चेहरा' से की थी. उसे 'चलता फिरता मरा हुआ आदमी' तक बताया था. सिनवार का जन्म साल 1962 में साउथ गाजा के खान यूनिस में एक फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर में हुआ था. यही वजह है कि उसे 'खान यूनिस का कसाई' भी कहा जाता है. वो खुलेआम कत्लेआम करने से नहीं चूकता था. वह यहूदी बच्चों को जिंदा जला देता था.

अगला लेख