Begin typing your search...

क्‍या ईरान ने किया सीक्रेट परमाणु परीक्षण? 5.1 तीव्रता का भूकंप आने के बाद गहराए शक के बादल

20 जून को ईरान के सेमनान क्षेत्र में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे परमाणु परीक्षण की अटकलें शुरू हो गईं, क्योंकि यह इलाका मिसाइल और स्पेस सेंटर के पास है. हालांकि, यूएसजीएस, सीटीबीटीओ और स्वतंत्र विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया कि यह भूकंप प्राकृतिक था. ईरान में सालाना हजारों भूकंप आते हैं. इसलिए इस भूकंप को सैन्य गतिविधि से जोड़ने का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं मिला है.

क्‍या ईरान ने किया सीक्रेट परमाणु परीक्षण? 5.1 तीव्रता का भूकंप आने के बाद गहराए शक के बादल
X

Earthquake in Iran: ईरान के उत्तरी सेमनान क्षेत्र में शुक्रवार (20 जून) को 5.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. यह भूकंप सेमनान शहर से 27 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में ज़मीन से 10 किलोमीटर की गहराई में आया. हालांकि, इससे कोई जान-माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस भूकंप ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है- क्या यह वास्तव में प्राकृतिक था या किसी परमाणु परीक्षण का नतीजा?

तस्नीम न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र एक ऐसे क्षेत्र में था, जहां ईरान की मिसाइल और अंतरिक्ष गतिविधियां संचालित होती हैं. सेमनान स्पेस सेंटर और सेमनान मिसाइल कॉम्प्लेक्स, जो ईरान की सेना के नियंत्रण में हैं, इसी क्षेत्र में स्थित हैं. इसी वजह से कई जानकारों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने आशंका जताई कि यह कोई अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट भी हो सकता है.


प्राकृतिक था भूकंप?

यह घटनाक्रम उस समय सामने आया है, जब ईरान और इज़राइल के बीच संघर्ष अपने नौवें दिन में प्रवेश कर चुका है. शनिवार को दोनों देशों के बीच नई सैन्य झड़पें हुईं. वहीं ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर बातचीत से इनकार कर दिया है. उसका कहना है कि कोई बातचीत तभी होगी, जब इजराइल हमला करना बंद करेगा. हालांकि, इन तमाम अटकलों के बीच इंडिया टुडे की रिपोर्ट और अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS), सीटीबीटीओ (Comprehensive Nuclear-Test-Ban Treaty Organisation) और स्वतंत्र भूकंप वैज्ञानिकों का कहना है कि यह भूकंप पूरी तरह प्राकृतिक था. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परमाणु विस्फोट से उत्पन्न भूकंप और प्राकृतिक भूकंप की तरंगों में अंतर करना संभव है. इस मामले में कोई विस्फोटक गतिविधि नहीं पाई गई है.


ईरान में हर साल आते हैं औसतन 2100 भूकंप

गौरतलब है कि ईरान भूकंप प्रभावित देशों में से एक है और हर साल औसतन 2,100 भूकंप झेलता है, जिनमें से लगभग 15–16 भूकंप 5.0 या उससे अधिक तीव्रता के होते हैं. 2006 से 2015 के बीच ईरान में कुल 96,000 भूकंप दर्ज किए गए. इस तरह कहा जा सकता है कि यह भूकंप एक आम भौगोलिक गतिविधि का हिस्सा था और किसी प्रकार के सैन्य या परमाणु परीक्षण से इसका कोई संबंध नहीं पाया गया है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख