Begin typing your search...

'मैं अभी विमान हादसे में...', प्लेन क्रैश के बाद जिंदा बचे लोगों ने सुनाया खौफनाक मंजर, VIDEO

टोरेंटो में प्लेन क्रैश होने के बाद एविएशन अथॉरिटी को जारी किए गए नोटिस के अनुसार, पियर्सन हवाई अड्डे पर रनवे कुछ समय के लिए बंद रहने के बाद फिर से खुल गए. पील क्षेत्र के पैरामेडिक सुपरिटेंडेंट ने बताया कि लगभग 80 पैसेंजर और क्रू मेंबर्स में से ज्यादातर लोग सेफ हैं.

मैं अभी विमान हादसे में..., प्लेन क्रैश के बाद जिंदा बचे लोगों ने सुनाया खौफनाक मंजर, VIDEO
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 18 Feb 2025 8:46 AM IST

टोरंटो के पियर्सन एयरपोर्ट के बर्फीले रनवे पर एक हादसा हुआ, जिसमें 76 पैसेंजर के साथ 4 क्रू मेंबर्स वाले डेल्टा प्लेन क्रैश्ड होकर पलट गया. इस घटना में 17 लोग घायल हो गए, जिसमें तीन व्यक्ति और एक बच्चा भी शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी लोग और क्रू मेंबर्स इस घटना में बच गए.

ओंटारियो के एयर एम्बुलेंस सर्विस प्रोवाइडर ऑर्न्ज एयर एम्बुलेंस के अनुसार, तीन लोगों को गंभीर हालत में टोरंटो के अस्पतालों में ले जाया गया. एक बच्चे को बीमार बच्चों के अस्पताल में ले जाया गया, जबकि 60 साल के एक व्यक्ति और 40 साल की एक महिला को शहर के दूसरे अस्पताल लेकर जाया गया.

शेयर किया वीडियो

इस वीडियो में प्लेन पलटने के बाद एक महिला पैसेंजर उसकी सीट पर उल्टी लटकी हुई दिख रही है. वीडियो में डरे हुए लोग प्लेन से बाहर निकलने के लिए स्ट्रग्ल कर रहे हैं. इनमें से एक परेशान यात्री ने कहा 'मैं अभी विमान दुर्घटना में फंस गया था, हे भगवान.'

हादसे का कारण

इससे पहले सोमवार को हवाई अड्डे ने 22 सेंटीमीटर बर्फबारी के कारण वीकेंड में परेशानी के बाद लगभग 1,000 उड़ानों पर 130,000 ट्रैवलर्स की उम्मीद के साथ ज्यादा ट्रैफिक की आशंका जताई थी.

डेल्टा एयरलाइन्स ने किया कंफर्म

बर्फीले रनवे पर पलटे हुए एयर प्लेन के चारों ओर इमरजेंसी व्हीकल खड़े हैं. नीले आसमान के सामने एयर कनाडा का हैंगर दिखाई दे रहा है. डेल्टा एयर लाइन्स ने सोमवार दोपहर को एंडेवर एयर द्वारा ऑपरेट एरयलाइन 4819 से जुड़ी घटना को कंफर्म किया था. साथ ही, यात्रियों की देखभाल पर अपना ध्यान फोकस करने पर जोर दिया.

अगला लेख