Begin typing your search...

कौन थे 'Gay' मोहसिन हेंड्रिक्स जिन्होंने समलैंगिक लोगों के लिए बनाई थी मस्जिद?

Mohsin Hendrix: दुनिया के पहले समलैंगिक इमाम मोहसिन हेंड्रिक्स की हाल ही में गोली मारकर हत्या कर दी गई. बता दें कि वह समलैंगिक समुदाय के अधिकारों के लड़ने वाले समूहों का हिस्सा रहे. साउथ अफ्रीका में उनकी मौत की आपराधिक घटना को कुछ अज्ञात लोगों ने अंजाम दिया. उनके चाहने वालों ने इस घटना की निंदा की है.

कौन थे Gay मोहसिन हेंड्रिक्स जिन्होंने समलैंगिक लोगों के लिए बनाई थी मस्जिद?
X
( Image Source:  @suntoshpillay )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 18 Feb 2025 8:21 AM IST

Who Was Muhsin Hendricks: दुनिया के पहले खुले तौर पर समलैंगिक इमाम माने जाने वाले मोहसिन हेंड्रिक्स अब हमारे बीच नहीं रहे. शनिवार, 15 फरवरी को दक्षिणी शहर गक़ेबरहा के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसकी पुष्टि दक्षिण अफ्रीकी पुलिस की ओर से की गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एएफपी ने ईस्टर्न केप पुलिस ने बताया कि, "चेहरे ढके दो अज्ञात संदिग्ध वाहन से बाहर निकले और वाहन पर कई गोलियां चलानी शुरू कर दीं." "इसके बाद वे घटनास्थल से भाग गए और ड्राइवर ने देखा कि कार में पीछे बैठे हेन्ड्रिक्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी."

हेंड्रिक्स की हत्या की निंदा

इंटरनेशनल लेस्बियन, ग्रे, बाइसेक्सुअल, ट्रांस एंड इंटरसेक्स एसोसिएशन ने मोहसीन की हत्या की निंदा की है. संगठन ने अपने बयान में कहा कि यह हत्या बहुत दुखद है और उन्होंने अधिकारियों से जांच करने की अपील की.

कौन थे मोहसिन हेंड्रिक्स?

मोहसिन हेंड्रिक्स ने 1996 में सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया था कि वह समलैंगिक हैं. इसके बाद वह समलैंगिक समुदाय के अधिकारों के लड़ने वाले समूहों का हिस्सा रहे. उनका जन्म केपटाउन के पास वेनबर्ग में अल-घुरबाह मस्जिद चलाते थे. हेंड्रिक्स ने साल 2022 में आई एक डॉक्यूमेंट्री द रेडिकल में खुद को मिलने वाली धमकियों के बारे में बात की थी.

हेन्ड्रिक्स विभिन्न LGBTQ वकालत समूहों के एक सक्रिय सदस्य थे, जिन्होंने 1996 में समलैंगिक होने की बात स्वीकार की थी. अल-ग़ुरबाह मस्जिद की वेबसाइट पर लिखा है, "मस्जिद एक सुरक्षित स्थान प्रदान करती है, जहां समलैंगिक मुसलमान और हाशिए पर रहने वाली महिलाएं इस्लाम का पालन कर सकती हैं.उल्लेखनीय है कि पुलिस आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका में हत्या की दर दुनिया में सबसे अधिक है, जहां फरवरी 2024 तक लगभग 28,000 हत्याएं होंगी.

2011 में की मस्जिद की स्थापना

हेन्ड्रिक्स ने 2011 में समानता और समावेश को बढ़ावा देने के लिए एक मस्जिद की स्थापना की थी. जहां हर कोई बिना किसी भेदभाव के इबादत कर सकता है. इस मस्जिद का नाम अल घुरबाह रखा गया और मोहसिन खुद इमाम बने. बता दें कि यह फैसला जरूरी था, जिससे लोगों को एक ऐसी जगह मिल सके जहां वे स्वतंत्र रूप से इबादत कर सकें. इससे बहुत से मुस्लिम धर्म के लोगों को मदद मिली और इमाम को सब अपनी मसीहा समझने लगे.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख