26/11 हमले के अपराधी डेविड हेडली का FBI कनेक्शन? अमेरिकी एजेंसी पर उठ रहे हैं सवाल
26/11 मुंबई के अपराधी डेविड हेनली का नाम एक बार फिर सुर्खियों में शुमार है. दरअसल हेडली को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. जहां उसे FBI के मुखबिर होने की चर्चा काफी तेज है. अब इसे लेकर एजेंसी पर सवाल उठना शुरू लगे हैं.

पाकिस्तानी प्रवासी डेविड हेडली को साल 2009 अक्टूबर 3 को अमेरिका में गिरफ्तारी हुई थी. डेविड हेडली की 2008 में हुए मुंबई आतंकवादी हमलों में अहम भूमिका थी. लेकिन अब इसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों का कहना है कि डेविड साल 1988 और 1997 में हेरोइन के आरोप में गिरफतार किया था. इसकी जानकारी संघीय जांच ब्यूरो (FBI) को थी.
इस समय FBI आतंकवादी और अमेरिका नागरिक गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या के साजिश के मामले में विकास यादव को गिरफ्तार करने की तलाश में जुटी है. इसी बीच एक बार फिर से हेडली का नाम सुर्खियों में सामने आया है. हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवााल ने पहले ही इस बात की जानकारी देते हुए यह साफ किया है कि विकास यादव अब भारतीय कर्मचारी नहीं है.
फिर सामने आया डेविड हेडली का नाम
डेविड हेडली का नाम एक बार फिर से सुर्खियों में इसलिए भी सामने आया है क्योंकी भारतीय खुफिया एजेंसियों का कहना है कि हेडली लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) में शामिल होने से पहले एफबीआई का मुखबिर रहा होगा. 26/11 के हमलों में हेडली की संलिप्तता को रोकने के लिए शीघ्र कार्रवाई नहीं करने के लिए एफबीआई को आलोचना का सामना करना पड़ा है.
आलोचना इसलिए भी हो रही है क्योंकी एजेसियों का सवाल है. दो बार गिरफ्तारी करने के बाद भी डेविड हेडली से उसकी गतिविधियों के लिए कोई पूछताछ क्यों नहीं की गई. ऐसी गलती तब हुई जब उसका नाम लश्कर-ए-तैयबा के लिए जाना जाता था. अब इस पर कई सवाल उठना शुरू हो चुके हैं.
1980 में ड्रग तस्करी के मामले में हुआ था गिरफ्तार
साल 1980 में हेडली ने ड्रग्स का व्यपार शुरू किया था. जिसके बाद उसे तस्करी के आरोप में न्यू यॉर्क में गिरफ्तार किया गया था. उस दौरान उसे चार साल की जेल सुनाई गई थी. 1997 में भी उसे इसी अपराध में गिरफ्तार किया गया था. उस दौरान उसे 15 महीने की सजा सुनाई गई थी. अपनी सजा के दौरान उसने जेल प्रशासन को हेरोइन तस्करी से संबंधित जानकारी देने के लिए काफी सहयोग किया था.
इस समय कहा है हेडली?
वर्तमान की अगर बात करें तो हेडली पर 12 इंटरनेशनल आतंकवाद के आरोप है. इन्हीं आरोपों में दोषी पाए जाने के बाद उसे अमेरिका ने 35 साल की सजा सुनाई. जिसके बाद फिलहाल अभी अमेरिका की जेल में वह सजा काट रहा है. साल 2015 में उसने मुंबई हमले को लेकर बड़ा खुलासा किया था. इस संबंध में एक वीडियो में संदेश जारी करते हुए वह सरकारी गवाह बना था.