Begin typing your search...

चीनी महिला ने करवाया 2.84 करोड़ रुपये का ब्रेस्ट इम्प्लांट, बाद में मिला एनिमल डीएनए

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के अनुसार, जियांग्शी में रहने वाली लिंगलिंग को 2017 में एक लोकल ब्यूटी सैलून के जरिए इस प्रोसीजर के बारे में पता चला. जहां सैलून का ओनर उसे बीजिंग क्रिएटिंग मेडिकल कॉस्मेटिक क्लिनिक ले गया, जहां मेन सर्जन बाई जिन ने उसे भरोसा दिलाया कि यह मेथड सेफ है.

चीनी महिला ने करवाया 2.84 करोड़ रुपये का ब्रेस्ट इम्प्लांट, बाद में मिला एनिमल डीएनए
X
( Image Source:  Freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 26 March 2025 6:43 PM IST

सोचिए क्या हो, जब कोई सर्जरी के चलते आप डिसेबिलिटी हो जाए. ऐसा ही कुछ चीन की एक महिला के साथ हुआ है, जो जिसने ब्रेस्ट बढ़ाने के लिए सर्जरी करवाई. इस इंप्लांट के लिए उसने लगभग 2.4 मिलियन युआन (लगभग 2.84 करोड़ रुपये) खर्च किए. बाद में पता चला कि उसमें एनिमल डीएनए था.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के अनुसार, जियांग्शी में रहने वाली लिंगलिंग को 2017 में एक लोकल ब्यूटी सैलून के जरिए इस प्रोसीजर के बारे में पता चला. जहां सैलून का ओनर उसे बीजिंग क्रिएटिंग मेडिकल कॉस्मेटिक क्लिनिक ले गया, जहां मेन सर्जन बाई जिन ने उसे भरोसा दिलाया कि यह मेथड सेफ है. क्लिनिक ने दावा किया कि यह उसके कोलेजन को निकाला जाएगा और ब्रेस्ट में फिर से इंजेक्ट करेगा, जिससे बिना किसी रिजेक्शन के सेल्फ डिराइव्ड और सेल्फ यूज्ड रिजल्ट मिलेगा.

करवाए नौ प्रोसीजर

सर्जरी के बाद लिंगलिंग को ब्रेस्ट में दर्द और फॉरन ऑब्जेक्ट सेंसेशन हुआ. अगले छह सालों में नौ और प्रोसीजर करवाए, जिससे इंप्लांट रिप्लेसमेंट और करेक्टिव सर्जरी शामिल थीं. महिला ने इस ट्रीटमेंट पर लगभग 2.39 मिलियन युआन खर्च किए. साल 2023 तक इंप्लांट में डिफॉर्मेशव और लीकेज देखी. लिंगलिंग ने बताया कि उनके ब्रेस्ट पर दो गांठें थीं, जो पेट तक पहुंच गई थीं.

रिपोर्ट से हुआ खुलासा

महिला ने इसके बाद बीजिंग क्लिनिक से कॉन्टैक्ट किया, जहां उसने मेडिकल असेसमेंट रिपोर्ट मांगी. अक्टूबर 2024 में वह इम्प्लांट हटाने और परीक्षण के लिए शंघाई के एक अस्पताल गई. डॉक्टरों ने पाया कि इंजेक्ट किया गया कंटेंट ने उसके शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचाया है. बाद में टेस्ट से पता चला कि इम्प्लांट में मूस और मवेशियों का डीएनए था, जो क्लिनिक के सेल्फ डेरिवेशन के दावे को खारिज करता है. आउटलेट के अनुसार, एक ब्यूटी इनसाइडर ने खुलासा किया कि पिछले रोगियों में ऊंट, चमगादड़ और गोरिल्ला का डीएनए भी मिला था.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख