फ्लैश मैरिज और डिवोर्स, चीन की महिला ने 3 महीने में कमाए 35 लाख रुपये
दुनिया में ऑनलाइन डेटिंग और मैचमेकिंग तेजी से फैल रहा है. लोगों की लाइफ पार्टनर ढूंढने की निर्भरता डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर बढ़ती जा रही है. विशेषकर चाइना में ऐसा देखने को मिल रहा है. यहां पर बड़ी संख्या में अविवाहित पुरुषों से शादी के नाम पर धोखाधड़ी की गई है. महिलाओं ने तो कुछ ही महीनों में 35 लाख रुपये तक कमाए हैं.

China News: आज के समय में हमारे सभी काम डिजिटल हो गए हैं. रसोई का सामान लाने, शॉपिंग करना, पढ़ाई करना समेत अन्य काम घर बैठे एक डिवाइस की मदद से ऑनलाइन किए जा सकते हैं. यहां तक की ऑनलाइन शादी फिक्स करना या लड़का देखना सभी काम शामिल हैं. लेकिन चीन में शादी के नाम पर लाखों की ठगी की जा रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में ऑनलाइन डेटिंग और मैचमेकिंग तेजी से फैल रहा है. लोगों की लाइफ पार्टनर ढूंढने की निर्भरता डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर बढ़ती जा रही है. विशेषकर चाइना में ऐसा देखने को मिल रहा है. यहां पर बड़ी संख्या में अविवाहित पुरुषों से शादी के नाम पर धोखाधड़ी की गई है. महिलाओं ने तो कुछ ही महीनों में 35 लाख रुपये तक कमाए हैं.
शादी के नाम पर स्कैम
जानकारी के अनुसार चीन की पुलिस शादी के नाम पर लड़कों के साथ हो रहे स्कैम की जांच कर रही है. दक्षिण-पश्चिमी चीन में मैचमेकिंग कंपनियों का एक ग्रुप हताश और परेशान कुंवारे लड़कों से अपना शिकार बनाया है. उनसे लाखों की ठगी की गई है. जांच में पता चला कि कुछ महिलाओं ने स्कैम में खुद को होने वाली दुल्हन बताकर कुछ ही महीनों में 35 लाख रुपये जमा कर लिए. सितंबर में गुइझोउ प्रांत के गुइयांग की एक कोर्ट ने बताया था कि एक पुलिस स्टेशन को पिछले साल मार्च से मैचमेकिंग धोखाधड़ी की 180 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं.
क्या है फ्लैश मैरिज?
फ्लैश मैरिज में झूठी शादी के लिए लोगों को राजी कर लिया जाता है. एससीएमपी के अनुसार, एजेंसी के द्वारा महिलाओं से मिलने के कुछ दिनों बाद पुरुष कस्टमर शादी के लिए तैयार हो जाते हैं. एक बार शादी तय हो जाती थी और रस्में पूरी होने के बाद लाखों रुपये पुरुषों से ले लिए जाते थे. इसके बाद दुल्हन भाग जाती थी या फिर तलाक के लिए मजबूर करती थी. अगर इससे भी बात नहीं बनती थी तो लड़ाई-झगड़े भी शुरू हो जाते थे. इस तरह के शादियों को फ्लैश विवाह कहा जाता है.
महिला ने कमाए 35 लाख
चीन में इस तरह का काम करने वाली महिला ने बताया कि उसने फ्लैश विवाह से 35 लाख रुपये से ज्यादा कमाए हैं. एक शख्स से शादी करने के कुछ समय बाद मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर केस दर्ज करवा दिया. फिर तलाक लेकर चली गई, ऐसे ही कई मामले सामने आ चुके हैं.