चीन में मुर्दाघर के मैनेजर की निकली वैकेंसी, 10 मिनट का है खेल, ऐसे मिलेगी नौकरी
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कैंडिडेट्स को रुशान में परमानेंट हाउसहोल्ड रजिस्ट्रेशन और 24 घंटे की शिफ्ट में काम करने की क्षमता होनी चाहिए. इसके अलावा, कैंडिडेस्ट जूनियर सेकेंडरी स्कूल तक पढ़ा होना चाहिए.

चीन के शांदोंग प्रांत के रुशान में एक अंतिम संस्कार गृह में मॉर्ग्यू मैनेजर की वैकेंसी निकाली गई है, जिसकी योग्यता के कारण यह सुर्खियां बटोर रहा है. इस नौकरी के लिए कैंडिडेट को एक ठंडे मुर्दाघर में रहना होगा. एक यूजर ने 11 दिसंबर को इस नौकरी का डिस्क्रिप्शन सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
इस पोस्ट के मुताबिक, मैनेजर को हर महीने 2,200 युआन (25 हजार) सैलरी मिलेगी. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कैंडिडेट्स को रुशान में परमानेंट हाउसहोल्ड रजिस्ट्रेशन, 24 घंटे की शिफ्ट में काम करने की क्षमता, पुरुष होना और कम से कम जूनियर सेकेंडरी स्कूल की शिक्षा जैसे कई जरूरतों को पूरा करना होगा.
ये भी पढ़ें :अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन खुद से क्रैश हुआ या रूस ने मार गिराया? वीडियो से उठे कई सवाल
मुर्दाघर में 10 मिनट तक रहना होगा
पार्टिसिपेंट्स को इस प्रोसेस में भाग लेने के लिए 70 युआन (816 रुपये) एग्जाम फीस भी देनी होगी. 10 मिनट तक मुर्दाघर में रहने के अलावा, कैंडिडेट की उम्र 45 साल से कम होनी चाहिए. साथ ही, उसे कई इंटरव्यू, बैकग्राउंड चेक, मेडिकल एग्जाम और 6 महीने का प्रोबेशन पीरियड होगा.
यह तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट है, जो "बियान ज़ी" नहीं देता है. यानी इसके तहत आजीवन रोजगार की गारंटी नहीं मिलती है. रुशान शिनमाइक ह्यूमन रिसोर्सेज कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित हायरिंग प्रोसेस का एड रुशान म्यूनिसिपल ब्यूरो ऑफ ह्यूमन रिसोर्सेज एंड सोशल सिक्योरिटी द्वारा 6 दिसंबर को दिया गया था.
'लोगों में है डर'
मुर्दाघर टेस्ट के पीछे के मकसद को समझाते हुए रुशान अंतिम संस्कार सेवा केंद्र के एक प्रतिनिधि ने ईस्टर्न बिजनेस न्यूज से कहा कि खास जरूरत केवल एक टेस्ट मेथड है, क्योंकि कुछ लोगों के पास ऐसी सेटिंग में बहुत लंबे समय तक रहने के बारे में डर हैं, लेकिन हमारे काम के लिए किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है, जो 10 मिनट से अधिक समय तक रह सके.
हो रही आलोचना
हालांकि, इस मेथड की आलोचना हुई है. जहांं एक्सपर्ट ने हायरिंग प्रोसेस को गलत बताया है. यह ऑन-साइट टेस्ट कैंडिडेट्स के साइकोलॉजिकल लचीलेपन का आकलन कर सकता है, लेकिन यह सही नहीं है. प्रोफेशनल साइकोलॉजिकल टेस्ट या इंटर्नशिप बेहतर ऑप्शन होंगे.