Begin typing your search...

कैंसर का इलाज कराने के नाम पर मांगे पैसे, फिर खरीद लिया आलीशान फ्लैट; अब फंसा मुसीबत में

चीन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 29 साल के एक युवक ने कैंसर का इलाज कराने के नाम पर लोगों से पैसे मांगे... फिर उस पैसे से एक नया फ्लैट खरीद लिया.

कैंसर का इलाज कराने के नाम पर मांगे पैसे, फिर खरीद लिया आलीशान फ्लैट; अब फंसा मुसीबत में
X
( Image Source:  Freepik )

आज का जमाना सोशल मीडिया का है. बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. इसके जरिए वे अपनी बात लाखों लोगों तक पहुंचा सकते हैं. जब कोई शख्स गंभीर बीमारी से ग्रसित होता है और कहीं से उसे मदद नहीं मिलती है तो वह सोशल मीडिया का सहारा लेता है. लोग इंसानियत के नाते उसकी मदद कर देते हैं... लेकिन चीन से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे... आइए, आपको बताते हैं पूरा मामला...

दरअसल, चीन में 29 साल के एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उसने बताया कि वह कैंसर से पीड़ित है. उसे उसके इलाज के लिए 9 लाख युआन यानी करीब डेढ़ करोड़ रुपये की जरूरत है. उसके इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी. लोगों ने सहानुभूति के साथ उसकी मदद की.

लैन ने नए फ्लैट की तस्वीर डालकर लोगों को चौंकाया

लैन ने 6 नवंबर को सोशल मीडिया पर ही एक पोस्ट कर सबको चौंका दिया. उसने अपने नए फ्लैट की तस्वीर डालते हुए दावा किया कि उसने यह फ्लैट खुद के पैसों से खरीदा है. उसके इस पोस्ट से लोग हैरान रह गए, क्योंकि जो शख्स कुछ दिन पहले लोगों से कैंसर का इलाज कराने के नाम पर पैसा मांग रहा था, वह अचानक करोड़ों का फ्लैट कैसे खरीद सकता है.

लैन को प्लेटफॉर्म ने किया ब्लैकलिस्ट

लैन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. कई लोगों ने उसकी शिकायत चीन के क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म से की. लैन से जब पूछताछ की गई तो वह यह साबित नहीं कर पाया कि नए फ्लैट को उसने अपने पैसों से खरीदा है. अंत में, प्लेटफॉर्म ने उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया.

86 लाख रुपये है फ्लैट की कीमत

साउथ चाइन मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लैन के खिलाफ और क्या कार्रवाई हुई? उसे कानूनी सजा का सामना करना पड़ा या नहीं? लैन ने दावा किया था कि उसने 7 लाख युआन यानी करीब 82 लाख रुपये इकट्ठा किए हैं... वहीं, उसके फ्लैट की कीमत 7 लाख 38 हजार युआन यानी करीब 86 लाख रुपये है. उसने 14 अ्क्टूबर को फंड जुटाने का अभियान शुरू किया था.china news in hindi a 29 year old boy buy a flat using cancer treatment funds

crime
अगला लेख