Begin typing your search...

नाम पब्लिक किया और कॉलेज से निकाला, चीन की यूनिवर्सिटी ने यूक्रेनी युवक के साथ सेक्स करने पर छात्रा को किया टर्मिनेट

China News: चीन की डेलियन पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने यूक्रेनी युवक के साथ सेक्स करने पर कॉलेज से निकाल दिया गया. प्रशासन ने कहा कि विदेशियों के साथ अनुचित संपर्क और विद्यालय की प्रतिष्ठा को नुकसान ऐसे मामलों में दंडित होता है. इसलिए यह कार्रवाई की गई है. अब सोशल मीडिया पर फैसले की आलोचना की जा रही है.

नाम पब्लिक किया और कॉलेज से निकाला, चीन की यूनिवर्सिटी ने यूक्रेनी युवक के साथ सेक्स करने पर छात्रा को किया टर्मिनेट
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 17 July 2025 11:11 AM IST

China News: चीन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. डेलियन पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 21 वर्षीय छात्रा को संस्थान से निष्कासित कर दिया गया. वजह यह बताई गई कि छात्रा ने यूक्रेन के एक युवक के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. प्रशासन को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए छात्रा को टर्मिनेट कर दिया. यूनिवर्सिटी ने इस कृत्य को राष्ट्रीय गरिमा को ठेस पहुंचाना बताया.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, विदेशी छात्र के साथ यौन संबंध बनाना अनुचित माना गया. यह मामला तब सामने आया जब यूक्रेनी ई-स्पोर्ट्स खिलाड़ी डानिलो जियस टेस्लेंको ने उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.

विदेशी से संबंध रखना अपराध?

यूनिवर्सिटी के नियमों के अनुसार, विदेशियों के साथ अनुचित संपर्क और संस्था की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाले मामलों में कठोर कार्रवाई होती है. ऐसे में दोषी को डिमेरिट या उससे ज्यादा सजा दी जा सकती है. छात्रा पर आरोप है कि उसने 16 दिसंबर 2024 को यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया.

इतना ही नहीं संस्था ने अपनी वेबसाइट पर लड़की का नाम भी सार्वजनिक कर दिया, जिससे उसकी बदनामी बढ़ गई. चीन के सोशल मीडिया पर लोग दो गुटों में बंट गए हैं. कुछ छात्रा के पक्ष में हैं तो कुछ यूनिवर्सिटी का समर्थन कर रहे हैं. कई लोगों ने इस फैसले को छात्रा की प्राइवेसी का उल्लंघन बताया और आलोचना की. खबर है कि छात्रा अब कानूनी मदद लेने की तैयारी कर रही है.

पहले भी हुआ था विवाद- मांगे गए थे पीरियड्स के सबूत

चाइना में स्टूडेंट्स के साथ अजीबोगरीब व्यवहार ये पहला मामला नहीं है. पिछले महीने बीजिंग यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज में एक लड़की बीमार हो गई थी और उससे प्रोफेसर से छुट्टी मांगी. उससे सबूत दिखाने के लिए पैंट उतारने को कहा गया, जिससे देख सकें कि छात्रा को सच में पीरियड्स हो रहे हैं या वो बहाना बनाकर छुट्टी की अपील कर रही है.

सोशल मीडिया पर इस घटना की काफी आलोचना की गई थी. लोगों ने शर्मनाक बताया और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. घटना का वीडियो वायरल होने पर विवाद और बढ़ गया. पीड़ित छात्रा ने कहा, क्या पीरियड्स वाली हर लड़की को बीमार होने का सबूत प्राप्त करने से पहले अपनी पैंट उतारकर आपको दिखाना पड़ता है? इस पर एक बुजुर्ग महिला ने हां में जवाब दिया. साथ ही वह कहती है कि ये स्कूल का नियम है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख