Begin typing your search...

8वां अजूबा! चीन में जल्द ही आम जनता के लिए खुलेगा दुनिया का सबसे ऊंचा कैन्यन ब्रिज, जानें खासियत

Huajiang Grand Canyon Bridge: सितंबर में चीन में बन रहे दुनिया के सबके ऊंचे पुल जियांग ग्रैंड कैन्यन ब्रिज का उद्घाटन होने वाले है. इससे पहले इसकी टेस्टिंग की जा ही है. पिछले 5 दिनों की टेस्टिंग में रिजल्ट पास रहा.

8वां अजूबा! चीन में जल्द ही आम जनता के लिए खुलेगा दुनिया का सबसे ऊंचा कैन्यन ब्रिज, जानें खासियत
X
( Image Source:  @XHNews )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 26 Aug 2025 11:20 AM IST

Huajiang Grand Canyon Bridge: चीन में दुनिया का सबसे ऊंचा पुल जिसका नाम जियांग ग्रैंड कैन्यन ब्रिज जल्दी ही आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. सोमवार (25 अगस्त) को इसका परीक्षण किया गया है. यह पुल भारत के कुतुब मीनार से 7 गुना ऊंचा बताया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि ये दुनिया का आठवां अजूबा होगा.

बीते दिन कैन्यन ब्रिज पर 96 ट्रक चलाकर इसका ट्रायल किया गया, जिसका उद्देश्य पुल के कामकाज को देखना था कि वह सही तरीके से हुए हैं या नहीं. साथ ही यह टेस्ट पुल की लोड क्षमता को भी देखना था. इन ट्रकों का कुल वजन करीब 3,360 मीट्रिक टन था.

5 दिनों से हो रही टेस्टिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर में कैन्यन ब्रिज का उद्घाटन किया जाएगा. इसके बाद इस पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. पिछले 5 दिनों से पुल की टेस्टिंग की जा रही है. हर टेस्ट पूरी तरह के पास हुआ और यह साबित हुआ कि पुल का ढांचा पूरी तरह सुरक्षित और मजबूत है.

बता दें कि टेस्टिंग के दौरान अलग-अलग चरणों में 18, 48 और 96 ट्रक चलाए गए, जिनमें हर एक का वजन 35 टन था. सबसे भारी टेस्ट में कुल वजन 3,360 टन तक पहुंचाया गया जिससे अलग-अलग तरह की ट्रैफिक स्थिति को परखा जा सके.

कैन्यन ब्रिज की खासियत

  • कैन्यन ब्रिज कुल 2,890 मीटर लंबा है और इसका मुख्य स्पैन 1,420 मीटर का है.
  • यह बेईपन नदी से करीब 625 मीटर ऊंचाई पर बना है. यह दुनिया का सबसे ऊंचा और पहाड़ी इलाकों में सबसे लंबा स्पैन वाला पुल होगा.
  • इंजीनियरों ने कहा कि जैसे दो ऊंचे पेड़ों के बीच एक बड़ी कपड़े सुखाने की रस्सी बंधी हो और उस पर हेंगर लगे हों. उसी तरह यह पुल बनाया गया है.
  • पुल का डेक यानी सड़क वाला हिस्सा लगभग 30.5 मीटर चौड़ा, 8 मीटर ऊंचा और 22,000 टन वजन का है.
  • इस पुल का निर्माण जनवरी 2022 में शुरू हुआ था और सितंबर 2025 तक इसके खुलने की उम्मीद है.
  • यह पुल लिउझी-आनलॉन्ग एक्सप्रेसवे का अहम हिस्सा है. इसके तैयार होने के बाद घाटी के दोनों ओर की यात्रा का समय दो घंटे से घटकर सिर्फ दो मिनट रह जाएगा.
  • यह न केवल यात्रा को आसान बनाएगा बल्कि गुइझोउ के पर्यटन को भी बढ़ावा देगा. यह पुल हुआंगगुओशु वाटरफॉल, लोंगगोंग गुफा और वानफेंगलिन जैसे प्रमुख दर्शनीय स्थलों को जोड़ेगा.
  • ब्रिज एक पर्यटन आकर्षण का केंद्र भी बनेगा, जहां लोग बंजी जंपिंग, पैराग्लाइडिंग और रोप स्विंगिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकेंगे.
वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख