Begin typing your search...

बीजिंग विक्ट्री डे परेड में दिखी चीन की DF-5C मिसाइल, 20,000 किमी तक न्यूक्लियर वॉरहेड दागने में सक्षम; जानें क्या है खासियत

बीजिंग के थियानमेन चौक पर विक्ट्री डे परेड में चीन ने पहली बार DF-5C इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का प्रदर्शन किया. यह मिसाइल 20,000 किमी तक मारक क्षमता रखती है और एक साथ 10 न्यूक्लियर वारहेड दाग सकती है. राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बयान ने अमेरिका और उसके सहयोगियों को सीधी चुनौती दी है. यह कदम चीन की न्यूक्लियर शक्ति और वैश्विक रणनीति का बड़ा संदेश है.

बीजिंग विक्ट्री डे परेड में दिखी चीन की DF-5C मिसाइल, 20,000 किमी तक न्यूक्लियर वॉरहेड दागने में सक्षम; जानें क्या है खासियत
X
( Image Source:  X/wolfbrief_ )
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Published on: 3 Sept 2025 11:19 AM

बीजिंग का थियानमेन चौक बुधवार को एक ऐतिहासिक लम्हे का गवाह बना. जापान की हार के 80 वर्ष पूरे होने के मौके पर विक्ट्री डे परेड का आयोजन हुआ, जिसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन एक साथ नजर आए. करीब 25 देशों के नेता मंच पर मौजूद रहे और पूरी दुनिया ने चीन के इस शो ऑफ को गौर से देखा.

परेड की शुरुआत से पहले शी जिनपिंग ने मंच से कहा कि चीन किसी भी तरह की धमकियों से पीछे हटने वाला नहीं है. उनका यह बयान सीधे तौर पर अमेरिका और उसके सहयोगियों को चुनौती माना गया. इसके तुरंत बाद शुरू हुई परेड में चीन ने अपने सबसे खतरनाक हथियारों का प्रदर्शन किया.

पहली बार दिखा DF-5C मिसाइल का दम

बीबीसी और अन्य अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन ने इस परेड में पहली बार DF-5C इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल को सार्वजनिक तौर पर दिखाया. हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल्स, JL-3 सबमरीन लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल और YJ-21 एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों के बीच DF-5C सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहा. यह चीन की पुरानी DF-5 सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसकी मारक क्षमता 20,000 किलोमीटर तक बताई जा रही है. इसकी खासियत यह है कि यह एक साथ 10 न्यूक्लियर वारहेड्स अलग-अलग टारगेट्स पर दाग सकती है.

बिजली जैसी रफ्तार और सटीक वार

DF-5C मिसाइल की स्पीड कई गुना ध्वनि की गति से अधिक बताई जाती है, जिससे इसे इंटरसेप्ट करना बेहद मुश्किल हो जाता है. इसमें चीन का Beidou Navigation System लगा है, जो इसे 200 किलोमीटर से लेकर 20,000 किलोमीटर दूर तक के लक्ष्यों पर सटीक वार करने में सक्षम बनाता है.

न्यूक्लियर शक्ति में बढ़त

MIRV तकनीक से लैस DF-5C चीन की न्यूक्लियर क्षमता को नई ऊंचाई देती है. यह हथियार न केवल दुश्मन को रोकने की ताकत देता है बल्कि अमेरिका और रूस जैसे परमाणु महाशक्तियों की बराबरी करने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है.

रणनीतिक मायने और वैश्विक संदेश

बीजिंग ने इस मिसाइल को सार्वजनिक मंच पर दिखाकर संकेत दिया है कि अब वह अपनी ताकत छिपाने वाला नहीं है. विशेषज्ञों का मानना है कि चीन का यह कदम एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शक्ति संतुलन बदल सकता है और अमेरिका को सीधी चुनौती देता है. साथ ही यह संदेश भी देता है कि चीन अब गैर-पश्चिमी देशों का नेतृत्व करने की स्थिति में है.

चीन का DF-5C क्यों है खास?

  • इंटरकॉन्टिनेंटल रेंज: DF-5C एक ICBM (Intercontinental Ballistic Missile) है जिसकी रेंज लगभग 12,000–15,000 किलोमीटर मानी जाती है. यानी यह अमेरिका तक पहुंच सकता है. इतनी लंबी दूरी तय करने की क्षमता इसे दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों में शामिल करती है.
  • MIRV तकनीक: DF-5C की सबसे बड़ी ताकत है MIRV (Multiple Independently targetable Reentry Vehicles) तकनीक. इसका मतलब है कि एक मिसाइल में कई न्यूक्लियर वॉरहेड्स लगाए जा सकते हैं और वे अलग-अलग टारगेट पर एक साथ गिर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, DF-5C एक बार में 10 तक वॉरहेड्स ले जा सकता है.
  • चीन की न्यूक्लियर क्षमता में गेमचेंजर: DF-5C के आने से चीन की न्यूक्लियर डिटरेंस (निवारण क्षमता) कई गुना बढ़ जाती है. यह न सिर्फ दुश्मन को रोकने की शक्ति देता है बल्कि अमेरिका और रूस जैसे देशों की बराबरी करने में मदद करता है.
  • सटीक वार क्षमता: इस मिसाइल में आधुनिक गाइडेंस सिस्टम है जो इसे ज्यादा सटीक बनाता है. यानी यह केवल लंबी दूरी पर हमला करने में ही सक्षम नहीं, बल्कि तयशुदा लक्ष्य को हिट करने में भी कारगर है.
  • ठोस और तरल ईंधन का इस्तेमाल: DF-5C तरल ईंधन से चलता है लेकिन इसके साथ नई पीढ़ी की सॉलिड-फ्यूल मिसाइलें भी चीन विकसित कर रहा है. यह इसे लंबे समय तक स्टैंडबाय मोड में रखने और अचानक लॉन्च करने की क्षमता देती है.
  • रणनीतिक संदेश: DF-5C का परीक्षण और तैनाती चीन का दुनिया को संदेश है कि वह एशिया-प्रशांत क्षेत्र और उससे बाहर भी अपनी सैन्य शक्ति दिखाने के लिए तैयार है. यह सीधे तौर पर अमेरिका, भारत और जापान जैसे देशों को बैलेंस करने की रणनीति का हिस्सा है.
  • DF-5C खास है क्योंकि यह लंबी दूरी तक मार करने वाला, एक बार में कई परमाणु वारहेड ले जाने वाला और चीन की वैश्विक सैन्य शक्ति का प्रतीक इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल है.
वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख