हम तो डर गए...बिश्नोई को बताओ अपना पता ..., मीम्स धुरंधरों ने जस्टिन ट्रूडो को बनाया 'बार्बी गर्ल'
Viral Memes of Justin Trudeau: भारत ने कनाडा के आरोपों का जोरदार तरीके से खारिज किया है. भारत में आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि निज्जर मामले में सबूत साझा करने का कनाडा का दावा झूठा था. हालांकि, अब जस्टिन ट्रूडो की हरकतों ने दोनों देशों के बीच के रिश्तों को और भी खराब कर दिया है.

Viral Memes of Justin Trudeau: कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो को भारत से पंगा लेना भारी पड़ रहा है. मीडिया से लेकर इंटरनेट तक उनकी करतूतों की चर्चाएं हो रही है. ऐसे में मीम्स धुरंधर भी कहां पीछे रहने वाले हैं. मीम्स वाले भईया ने तो उन्हें 'बार्बी गर्ल' ही बना डाला. वहीं एक भईया ने तो कमाल कर दिया. वो ट्रूडो से उनका पता मांगने लगे, वो भी लॉरेंस बिश्नोई के लिए. अब भईया जस्टिन ट्रूडो को तो बिश्नोई गैंग का नाम सुनकर ही हार्ट अटैक आ गया होगा.
जस्टिन ट्रूडो अपने राजनीतिक फायदे के लिए भारत को निज्जर मर्डर मामले में जबरदस्ती घसीट रहे हैं. उनके इस करतूत को पूरी दुनिया समझ रही है यही कारण है कि उन्हें लेकर मीम्स भी खूब बनाए जा रहे हैं, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
जस्टिन ट्रूडो को बनाया 'बार्बी गर्ल'
'भाग मत जाना जस्टिन ट्रूडो'
जब लॉरेंस बिश्नोई ने मांगा ट्रूडो का पता
जब एस. जयशंकर से मिले ट्रूडो
भारत और कनाडा के बिगड़ते रिश्ते
भारत और कनाडा के बीच स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो का भारत को लेकर अपनाया गया रूख इतना खराब होता गया कि वह हर तरीके से भारत को बदनाम करने की साजिश करने लगें. वह खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का दोषी तब तक भारत को बताते रहे जब तक सर से पानी ऊपर नहीं चला गया. भारत ने इस पर कड़ा कदम उठाते हुए कनाडाई उच्चायुक्तों को भारत छोड़ने का आदेश दे दिया और अपने उच्चायुक्तों को भारत बुला लिया.
ट्रूडो के आरोप
प्रधानमंत्री ट्रूडो के इस आरोप को भी भारतीय अधिकारियों ने खारिज कर दिया कि भारत कनाडा के नागरिकों को निशाना बनाकर गुप्त अभियान चला रहा है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रूडो ने भारत पर कनाडा की धरती पर कनाडा के नागरिकों को धमकाने और मारने का आरोप लगाया और कहा कि कनाडा ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगा.