Begin typing your search...

खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला पर कनाडा की नीयत नहीं है साफ! प्रत्यर्पण पर आनाकानी करती दिखीं विदेश मंत्री

Canadian Arsh Dalla: कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली कथित खालिस्तानी आतंकवादी अर्श डल्ला के प्रत्यर्पण के भारत की अपील पर चुप रहीं. चल रही जांच और भारतीय राजनयिकों के साथ बातचीत को स्वीकार करते हुए विदेश मंत्री इस सवाल से बचती हुई नजर आई.

खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला पर कनाडा की नीयत नहीं है साफ! प्रत्यर्पण पर आनाकानी करती दिखीं विदेश मंत्री
X
Canadian foreign minister Melanie Joly on Arsh Dalla
( Image Source:  ANI, Canva )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 16 Nov 2024 12:22 PM IST

Canadian foreign minister Melanie Joly on Arsh Dalla: कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला के प्रत्यर्पण पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके प्रत्यर्पण के भारत की अपील के बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है.

भारत सरकार ने इससे एक दिन पहले ही उम्मीद जताई थी कि कनाडा जल्द ही अर्श डल्ला को भारत को सौंप देगा. कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा, 'सबसे पहले मैं किसी भी चल रही जांच पर टिप्पणी नहीं करूंगी और अगर इस मुद्दे के बारे में पूछताछ होती है तो हम भारतीय राजनयिकों से बातचीत जारी रखेंगे.'

भारत के पक्ष से अनजान है मेलानी जोली

मेलानी जोली ने आगे कहा, 'मेरे पास इस बारे में विशेष जानकारी नहीं है कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन हम विदेश मंत्रालय स्तर पर बातचीत जारी रखेंगे.' उन्होंने कहा, 'कनाडा में होने वाली पहली हिंसा और आखिरकार यह सुनिश्चित करने पर कि हम आगे का रास्ता खोजने में सक्षम हैं और मैं भारत के विदेश मंत्री के संपर्क में भी हूं'

कौन है अर्श डल्ला?

अर्श डल्ला पर हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और टेरर फंडिंग समेत आतंकी वारदात के 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. मई 2022 में उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. भारत ने 2023 में दल्ला को आतंकवादी घोषित किया था. जुलाई 2023 में भारत सरकार ने कनाडा सरकार से उसकी अस्थायी गिरफ़्तारी के लिए अनुरोध किया था. मई 2022 में इंटरपोल ने डल्ला के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया, जिसे भारत ने आतंकवादी घोषित किया है.

NIA की वांटेड लिस्ट में डल्ला

पंजाब के मोगा जिले के डाला गांव का मूल निवासी डल्ला ने 2020 में कनाडा जाने से पहले एक स्थानीय गैंगस्टर के रूप में अपना जीवन शुरू किया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अनुसार, डल्ला अपनी पत्नी और एक नाबालिग बेटी के साथ कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में रह रहा था.

भारत की एनआईए की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल दल्ला पर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक हिंदू युवक का सिर कलम करने की साजिश रचने का भी संदेह है. कथित तौर पर उसे भारत में अपने स्लीपर सेल नेटवर्क से घटना का वीडियो मिला था.

अगला लेख