'ये मैक्सिको की जमीन है...', कैलिफोर्निया में लहराया मैक्सिकन झंडा, गाली दे रही महिला का VIDEO वायरल
अमेरिका के बेकर्सफील्ड के हार्ट पार्क से एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि महिला ने अमेरिकी फ्लैग हटाकर मैक्सीकन फ्लैग लगाया. वहीं महिला ने गिरफ्तारी का विरोध किया कई अपशब्दों का इस्तेमाल किया. इसका एक वीडियो भी यूट्यूब पर सामने आया. जिसे अधिकारियों की ओर से पोस्ट किया गया है.

कैलिफोर्निया की एक महिला को अमेरिका के बेकर्सफील्ड के हार्ट पार्क से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है महिला ने अमेरिकी झंडे की जगह मैक्सिकन झंडा लगा दिया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनुसार, क्रिस्टल एगुइलर को झंडे को सुरक्षित रखने वाली चेन को काटने और फिर स्टार्स एंड स्ट्राइप्स को कीचड़ में फेंकने और उसकी जगह मैक्सिकन झंडा फहराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उसे बर्बरता और अतिक्रमण के आरोप में हिरासत में लिया गया था.
गिफ्तारी का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसे यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में रेंजर्स जिस दौरान महिला को गिरफ्तार करते हैं उस समय वह उसका विरोध करती नजर आई. बार-बार उन्हें और उनके परिवार को भी जान से मारने की धमकी देती हैं. गुस्से में महिला यह कहती नजर आई कि अब तुम मुझे नहीं बताओगे कि आखिर मुझे क्या करना है. यह मैक्सिकन महिला को कई बार अपशब्दों का भी इस्तेमाल करते सुना गया.
अमेरिकी फ्लैग किया था चोरी
जानकारी के पार्क के एंट्रेस गेट से अमेरिका के फ्लैग को चुराने की शिकायत पुलिस को मिली थी. इस शिकायत मिलने के बाद ही पुलिस ने कार्रवाई की जैसे ही पुलिस पार्क के पास पहुंची उस समय महिला अपनी व्हाइट सेडान के साथ फ्लैगपोल के पास खड़ी थी. महिला को वीडियो में अमेरिकी फ्लैग चुराने का प्रयास करते देखा गया. जैसे ही रेंजर्स मौके पर पहुंचे दोनों के बीच बहस हुई और महिला पर कार्रवाई की गई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेंजर्स जब चक पहुंचे थे तब तक एगुइलर ने पहले ही अमेरिका के फ्लैग को हटाकर मैक्सिकन फ्लैग लगाया था. वहीं जिस दौरान रेंजर्स गिरफ्तारी कर रहे थे उस दौरान महिला ने विरोध किया. कई बार धमकियां भी दी. उसने कहा कि 'मेरे पिता तुम्हे और तुम्हारे परिवार को मार देंगे, अगर तुम्हें लगता है कि यह मजाक है, तो तुम गलत हो ऐसा नहीं है.'
धमकाने और विरोध करने का आरोप
रेंजर्स ने महिला द्वारा धमकाने के आरोप में पीसी 69, बर्बरता करने के लिए पीसी 594 और गिरफ्तारी का भी विरोध करने के आरोप में 148 के तहत मामला दर्ज किया है. एगुइलर को लेर्डो जेल में रखा गया था और उसे सोमवार को अदालत में पेश होना है.