Begin typing your search...

Viral Video : नशे में धुत था मालिक, बैल ने पहुंचाया घर तक, हैरान यूजर्स ने कहा- सबसे वफादार दोस्त

एक हालिया वीडियो में एक बैल अपने नशे में धुत मालिक को घर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान रह गए.

Viral Video : नशे में धुत था मालिक, बैल ने पहुंचाया घर तक, हैरान यूजर्स ने कहा- सबसे वफादार दोस्त
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 3 Jan 2025 4:38 PM

कभी-कभी, रात भर पार्टी करने के बाद घर पहुंचना काफी चैलेंज हो सकता है, तभी एक भरोसेमंद दोस्त यह सुनिश्चित करने के लिए आगे आता है कि आप सुरक्षित पहुंचें. लेकिन क्या होगा अगर वह दोस्त इंसान नहीं बल्कि एक जानवर हो? बिल्कुल ऐसा ही ब्राजील में हुआ जहां एक बैल ने जिम्मेदार दोस्त की भूमिका निभाई. हां, आपने सही पढ़ा! नेचर इज अमेजिंग द्वारा एक्स पर शेयर किए गए एक हालिया वीडियो में एक बैल अपने नशे में धुत मालिक को घर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान रह गए.

वायरल वीडियो में, बैल को एक ग्रामीण सड़क पर लड़खड़ाते हुए अपने मालिक को शांति से धक्का देते हुए देखा जा सकता है. नशे के कारण अपने पैरों पर खड़े न हो पाने वाले मालिक ने को उनका बैल उन्हें घर जाने का सीधा रास्ता दिखाता रहा. साथ ही बैल बैल की धीमी, सावधान चाल स्थिति की शांत समझ से मालिक को धक्का मरता रहा. वहीं हैरान कर देने वाली बात यह भी है कि बैल ने धक्का मारते हुए इस बात का ध्यान रखा है कि मालिक कहीं गिर न जाए.

ऐसी रही यूजर्स की प्रतिक्रियां

वाफादारी का यह सरल लेकिन शक्तिशाली कार्य इस बात पर प्रकाश डालता है कि केवल मनुष्य ही जानवरों की देखभाल नहीं करते हैं, बल्कि जानवर भी सबसे अप्रत्याशित तरीकों से हमारी देखभाल करते हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'ब्राजील में एक बैल अपने नशे में धुत्त मालिक को घर ले जा रहा है.' वीडियो ने न सिर्फ दिलों को छू लिया, बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से मजेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़ भी आ गई. एक उयूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, 'कोई भी उस आदमी के साथ खिलवाड़ नहीं करेगा जब तक कि आप उसके बैल के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहते - मुझे यह पसंद है.' एक अन्य ने कहा, 'हर किसी को ऐसे सबसे अच्छे दोस्त की ज़रूरत होती है.' एक व्यक्ति ने मजाक में कहा, 'इस बैल ने ऐसा कई बार किया है, यहां तक ​​कि वह इतना परेशान हो गया है कि उसे ऐसा करना पड़ रहा है.'

Viral Video
अगला लेख