दोस्त बनी सौतन, सहेली के पति से चल रहा था चक्कर, होटल में छुपछुपकर होता था मिलन, पत्नी ने ऐसे पकड़ा रंगे हाथ
सोचिए, जब आपकी सबसे भरोसेमंद दोस्त ही आपके घर की बुनियाद हिला दे. ब्रिटेन की एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. उसकी दोस्त का अफेयर उसके पति के साथ चल रहा था. दोनों अक्सर होटल में मिलते थे. यह वहीं, दोस्त थी जिसकी शादी टूट चुकी है.

सोचिए क्या हो जब आपकी दोस्त ही आपका घर उजाड़ रही हो? यानी आपकी दोस्त सौतन बन जाए. ऐसा ही कुछ ब्रिटेन की एक महिला के साथ हुआ. जब महिला अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जाती थी, तब उसी वक्त उसकी सबसे अच्छी दोस्त और उसका पति एक होटल के कमरे में मिलते थे और यह सिलसिला महीनों से चल रहा था.
यह वही दोस्त थी जिसने कभी अपनी टूटी हुई शादी का दुख बताते हुए उसके कंधे पर सिर रखा था. उसने उसे तसल्ली दी, आंसू पोछे और कहा तू ना होती तो मैं शायद टूट जाती. पर कड़वा सच यह था. वह खुद उसी का घर तोड़ रही थी.
पति था पर्सनल ट्रेनर
growgirl यूजरनेम के तहत पोस्ट करते हुए महिला ने बताया कि हालांकि पिछले साल ही संबंध खत्म हो गया था, लेकिन उसने हाल ही में सच्चाई का पता लगाया. महिला का पति पर्सनल ट्रेनर था. अक्सर ट्रेनिंग के नाम पर उस महिला की सहेली के साथ समय बिताता था. वह समझ नहीं सकी कि ‘वर्कआउट’ की आड़ में दोनों उन्हें मिलकर धोखा दे रहे थे.
ऐसे हुआ महिला को शक
धीरे-धीरे शक पनपने लगा. उसका पति अक्सर आखिरी ड्रिंक के बहाने उसी दोस्त के घर रुकने लगा. बहसें शुरू हुईं. शक हकीकत में बदला और महिला की दुनिया बिखर गई.सिर्फ उसकी शादी नहीं टूटी, बल्कि उसकी आत्मा भी चकनाचूर हो गई.
यूजर्स के कमेंट्स
महिला ने यह भी कहा कि अब वह एक पल भी उस घर में नहीं रहना चाहती, जहां हर दीवार पर उसे धोखे की परछाईं नज़र आती है. महिला की पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किया है. एक शख्स ने उन्हें सलाह दी कि 'ऐसे समय में कोई बड़ा फैसला मत लेना. अभी आप इमोशनली वीक हो.' वहीं, दूसरे यूजर ने कहा ' इस शादी को खत्म कर दो, जो टूट गया है, उसे जोड़ने की कोशिश मत करो.'