Begin typing your search...

9 महीने की प्रेग्नेंट Meghan ने किया धामकेदार डांस! बच्चे को जन्म देने से थोड़ी देर पहले बीट पर थिरकती नजर आईं | VIDEO

Britain Viral Video: यूके की डचेस ऑफ ससेक्स मेघन मार्कल अपनी बेटी जो जन्म देने से पहले अस्पताल में धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है. उन्होंने बेटी के 4 साल होने पर बर्थडे पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मेघन अस्पताल के बेड के पास 'The Baby Momma Dance' गाने पर डांस करती दिख रही हैं.

9 महीने की प्रेग्नेंट Meghan ने किया धामकेदार डांस! बच्चे को जन्म देने से थोड़ी देर पहले बीट पर थिरकती नजर आईं | VIDEO
X
( Image Source:  @SkyNews )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 5 Jun 2025 11:25 AM IST

Britain Viral Video: मां बनने की फीलिंग किसी भी महिला के लिए बेहद खास होती है. उनके चेहरे पर साफ खुशी दिखाई देती है. ब्रिटेन की एक प्रेग्नेंट महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह अस्पताल के रूम में डिलीवरी से पहले डांस करती नजर आ रही है.

यूके की डचेस ऑफ ससेक्स मेघन मार्कल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह और प्रिंस हैरी डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो उस समय का है जब मेघन अपनी बेटी लिलिबेट को जन्म देने वाली थीं.

महिला का डांस वायरल

इस वीडियो को मेघन मार्कल ने अपनी बेटी के 4 साल के होने पर उसके जन्मदिन के मौके पर शेयर किया है. वीडियो में मेघन अस्पताल के बेड के पास 'The Baby Momma Dance' गाने पर डांस करती दिख रही हैं. वहीं प्रिंस हैरी हुडी पहनकर उनके साथ थिरकते नजर आते हैं.

मेघन ने कैप्शन में लिखा, हमारे दोनों बच्चे अपनी ड्यू डेट से एक हफ्ते लेट हुए थे. जब तीखा खाना, ज्यादा चलना और एक्यूपंक्चर भी काम नहीं आया – तब आखिरी उपाय बचा था डांस! उन्होंने कहा, हमारे दोनों बच्चे अपनी ड्यू डेट से एक हफ्ते लेट हुए थे. इंटरनेट पर यह वीडियो छाया हुआ है. लोग इस पर रिएक्शन दे रहे हैं.

बेटी की शेयर की फोटो

मेघन ने लिलिबेट की कई तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जिनमें एक फोटो में लिलिबेट उनके हाथों में नजर आ रही हैं. दूसरी तस्वीर में मां-बेटी पानी के किनारे दिखाई दे रही हैं. मेघन ने लिखा, हमारी प्यारी बच्ची को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! आज से चार साल पहले वह हमारी जिंदगी में आई और तब से हर दिन और भी खूबसूरत हो गया है.

वीडियो देख क्या बोले यूजर्स?

मेघन के डिलीवरी से कुछ देर पहले डांस करने पर यूजर्स ने आलोचना की. एक ने लिखा, शाही परिवार से जुड़े लोगों को ऐसी चीजें शेयर करते समय और सतर्क रहना चाहिए. दूसरे ने कहा, बिल्कुल सही. यह एक निजी पल था जिसे निजी ही रहना चाहिए था. तीसरे ने लिखा, हां, कोई भी गर्भवती महिला इस तरह से नहीं चलती, खासकर डिलीवरी के समय. वहीं कुछ इसे शो-ऑफ और अजीब व्यवहार बताया.

Viral Video
अगला लेख