Begin typing your search...

ब्राजिलियन मॉडल फिर से बनेगी वर्जिन, 16 लाख रुपये में होगी ये सर्जरी

समाज में वर्जिनिटी को लेकर तरह-तरह की बातें की जाती हैं. हमेशा से एक सवाल सभी के जहन में उठता है कि क्या वर्जिनिटी को रिस्टोर किया जा सकता है? हालांकि, इसके लिए एक सर्जरी होती है, जिसकी कीमत लाखों में है.

ब्राजिलियन मॉडल फिर से बनेगी वर्जिन, 16 लाख रुपये में होगी ये सर्जरी
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 6 Dec 2024 11:18 AM IST

ब्राजील की 23 साल की मॉडल और इंफ्लुएंसर रवेना हैनीली ने एक फैसला लिया है, जिसमें वह फिर से वर्जिन बनना चाहती हैं. इसके लिए वह 16 लाख रूपये खर्च करने के लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि इस फैसले से उनकी जिदंगी में नए चैप्टर की शुरुआत होगी. बता दें कि वर्जिटिनी रिस्टोर करने के लिए हाइमेनोप्लास्टी होती है.

हाइमेनोप्लास्टी, जिसे आमतौर पर हाइमन रिपेयर के रूप में जाना जाता है. यह एक कॉस्मेटिक सर्जरी है, जिसमें हाइमन के फटे किनारों को डिजॉल्व टांके का उपयोग करके एक साथ सिल दिया जाता है. हालांकि यह मुख्य रूप से प्रतीकात्मक है, लेकिन इस प्रोसेस को पर्सनल या कल्चरल कारणों से अपनाया जाता है.

नए चैप्टर की होगी शुरुआत

रवेना हैनीली के इंस्टाग्राम पर 2.5 लाख से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रोसेस काफी सिंबॉलिक है. जैम प्रेस से बात करते हुए उन्होंने बताया कि "यह प्रोसेस मेरे लिए बहुत ख़ास है. मैं फिर से वर्जिन बनना चाहती हूं." यह मेरे सेल्फ रिस्पेक्ट और व्यक्तिगत कारणों के लिए है, जो हमेशा मेरे लिए जरूरी रहे हैं." उनका मानना ​​है कि सर्जरी से न केवल उनकी फिजिरल सेहत में सुधार होगा बल्कि साइकोलॉजिकल बेनेफिट्स भी मिलेंगे. इसके बाद उन्होंने जोर देते हुए कहा, "यह इस बारे में है कि एक महिला कैसा महसूस करती है और वह अपने लिए क्या चाहती है."

डॉक्टर ने दी चेतावनी

डॉक्टर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह एक कॉस्मेटिक सर्जरी है. इससे वर्जिनिटी रिस्टोर नहीं हो सकती हैं. साथ ही, उन्होंने बताया कि इसके कारण इंफेक्शन, निशान और ब्लीडिंग जैसी समस्या हो सकती है. इसके आगे डॉक्टर ने कहा कि सहमति जरूरी है. खासतौर पर जब ये फैसले अक्सर सांस्कृतिक और मनोवैज्ञानिक जटिलताओं से जुड़े होते हैं.

नहीं बदलेंगी फैसला

रवेना हैनीली अपने फैसले पर अडिग हैं. उन्होंने कहा कि हर कोई ऐसे इंटिमेट डिसीजन को सपोर्ट नहीं कर सकता है. हमें इन ऑप्शन पर फैसले नहीं लेने चाहिए बल्कि इसका सम्मान करना चाहिए.

अगला लेख