Begin typing your search...

VIDEO: मेट्रो स्टेशन में बुजुर्ग ने खुद को लगाई आग, बिना डरे और चिल्लाए खड़ा रहा शख्स, किसी ने नहीं की मदद यूजर्स बोले...

Brazil Metro Video: ब्राजील के साओ बेंटो मेट्रो स्टेशन पर 74 साल के शख्स ने खुद आग लगा ली. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में व्यक्ति बिना किसी बात के खुद को आग लगाते नजर आया. लोगों ने उसने ऐसा क्यों किया या कोई मानसिक परेशान को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

VIDEO: मेट्रो स्टेशन में बुजुर्ग ने खुद को लगाई आग, बिना डरे और चिल्लाए खड़ा रहा शख्स, किसी ने नहीं की मदद यूजर्स बोले...
X
( Image Source:  @dom_lucre )

Brazil Metro Video: सोशल मीडिया पर अक्सर मेट्रो में सफर करते यात्रियों की अजीबोगरीब हरकत करके वीडियो सामने आते हैं. इन दिन ब्राजील से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. शुक्रवार 30 मई को साओ पाउलो में साओ बेंटो मेट्रो पर एक यात्री ने खुद को आग लगा ली. इससे आसपास खड़े लोग डर गए और चीखने-चिल्लाने लगे.

साओ बेंटो मेट्रो स्टेशन पर 74 साल के शख्स ने खुद को आग के हवाले कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और अपने फोन में कैद कर लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यात्री ने खुद को लगाई आग

वायरल वीडियो में व्यक्ति बिना किसी बात के खुद को आग लगाते नजर आया. लोगों ने उसने ऐसा क्यों किया या कोई मानसिक परेशान को लेकर सवाल उठा रहे हैं. इस दौरान बुजुर्ग न तो घबराता है न चिल्लाता है अब खड़ा है, लेकिन आसपास के लोग काफी डर रहे हैं. हालांकि ये जानकारी सामने नहीं आई कि उसे किसी ने बचाया है या नहीं.

यूजर्स का रिएक्शन

मेट्रो के इस वायरल वीडियो पर यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है. एक ने लिखा, आखिर कोई भी उस आदमी की मदद क्यों नहीं कर रहा है? कोई इंसानियत नहीं. उस आदमी का वीडियो बनाना बंद करो और उसकी मदद करो बेवकूफ. दूसरे ने कहा, किसी ने आग बुझाने के लिए उस पर एक बाल्टी पानी भी नहीं फेंका? तीसरे ने कहा, जलता हुआ आदमी इतनी देर तक कैसे खड़ा रहता है और फिर कैसे चलना शुरू कर देता है, कैसे?

अन्य ने कहा कि यह वीडियो वास्तविक नहीं हो सकता. कोई भी व्यक्ति 48 सेकंड तक जलता हुआ बिना दर्द और घबराहट की कोई प्रतिक्रिया दिखाए और पास से गुजर रहे लोगों पर ध्यान न दे, ऐसा नहीं हो सकता. नहीं, कोई भी जलते समय स्थिर नहीं रह सकता यह पागलपन भरा ध्यान है और दर्द का कोई डर नहीं है.

शिमला मिर्च में निकला बिच्छू

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने शिमला मिर्च काटते समय उसके अंदर से एक सफेद, धागे जैसे कीड़े को रेंगते हुए देखा. वीडियो में महिला ने कहा, देखिए क्या दिख गया बिच्छू और वह चाकू से कीड़े को छेड़ते हुए दिखाती है. पहले तो उसे मरा समझा गया, लेकिन जैसे ही चाकू से हल्का टच किया गया, वह कीड़ा हिलने लगा. सोशल मीडिया पर कई भ्रामक दावा किया गया कि यह कीड़ा इंसान के शरीर में प्रवेश कर जानलेवा हो सकता है. लेकिन वैज्ञानिक और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इन दावों को गलत बताया है.

Viral Videoवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख