पाकिस्तान के बलूचिस्तान में खूनी खेल, बंदूकधारियों ने 20 लोगों को गोलियों से भूना
Pakistan Balochistan Gun Shooting: पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान प्रांत में बंदुकधारियों ने एक कोयला खदान पर हमला करने 20 खनिकों की हत्या कर दी गई और सात लोगों के घायल होने की खबर आ रही है.

Pakistan Balochistan Gun Shooting: पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान प्रांत में बंदुकधारियों ने एक कोयला खदान पर हमला करने 20 खनिकों की हत्या कर दी गई और सात लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. यह हमला डुकी जिले में गुरुवार (10 अक्टूबर) की देर रात हुआ, जहां बंदूकधारियों ने खदान के पास रहने वाले लोगों के घरों को घेर कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस अधिकारी हुमायूं खान नासिर ने बताया कि मारे गए और घायल हुए लोगों में से अधिकांश बलूचिस्तान के पश्तून-भाषी क्षेत्रों से थे, और मृतकों में तीन अफगान नागरिक भी शामिल थे. वहां के लोगों ने अधिकारियों के हमले के बारे में बताया कि शुक्रवार की सुबह पाकिस्तान के दक्षिण- पश्चिमी ब्लिचिस्तान प्रांत में कई कोयला खदानों पर अचानक हुए आतंकी हमलों में 20 मजदूरों के मारे जाने की खबर तो वहीं छह लोगों के घायल होने की संख्या बताई जा रही है.
पुलिस ने जानकारी में बताया कि घायल मजदूरों और शवों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है. जहां कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उनका कहना है कि ज्यादातर पीड़ित बलूचिस्तान प्रांत के अलग-अलग जिलों के रहने वाले थे. हालांकि इन हमलों की किसी भी गुट ने जिम्मेदारी नहीं ली हैं.