कौन हैं Blaise Metreveli जो बनीं ब्रिटिश खुफिया एजेंसी MI6 की पहली महिला हेड, मोसाद से CIA तक क्यों है उनकी चर्चा?
ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई 16 से पिछे 26 सालों से ब्लेज मेट्रेवेली जुड़ी हैं. प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ब्लेज मेट्रेवेली इस साल के अंत में प्रमुख का पद संभालेंगी. ब्लेज मेट्रेवेली की ऐतिहासिक नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब यूनाइटेड किंगडम बड़े पैमाने पर खतरों का सामना कर रहा है.

Blaise Metreveli News: ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी MI6 के 115 साल के इतिहास में पहली बार किसी महिला को इसकी कमान मिली है. मोसाद से लेकर सीआईए तक उनकी चर्चा हो रही है. दरअसल, ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर की सरकार ने ब्लेज मेट्रेवेली को MI6 का प्रमुख नियुक्त किया है. मेट्रेवेली को ऐसे समय में ब्रिटेन की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी की जिम्मेदारी मिली है, जब यूनाईटेड किंगडम सबसे ज्यादा खतरों का सामना कर रहा है.
ब्लेज मेट्रेवेली लंबे समय से एमआई 16 से जुड़ी हैं. वह रिचर्ड मूर की जगह लेंगी. मूर 2020 से एजेंसी प्रमुख के रूप में काम कर रहे हैं. वर्तमान में MI6 के प्रौद्योगिकी प्रभाग की प्रमुख हैं. अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए, मेट्रेवेली ने कहा, "मुझे अपनी सेवा का नेतृत्व करने के लिए कहा जाना गर्व और सम्मान की बात है."
प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के एक बयान के अनुसार दो दशकों से अधिक के अनुभव वाली वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ब्लेज मेट्रेवेली इस साल के अंत में प्रमुख का पद संभालेंगी. उन्होंने कहा, "ब्लेज मेट्रेवेली की ऐतिहासिक नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब हमारी खुफिया सेवाओं का काम पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है. यूनाइटेड किंगडम बड़े पैमाने पर खतरों का सामना कर रहा है."
27 साल से हैं MI6 का हिस्सा
47 वर्षीय मेट्रेवेली ने 1999 में MI6 के साथ अपना करियर शुरू किया था और वर्तमान में इसके प्रौद्योगिकी और नवाचार विभाग की महानिदेशक के रूप में काम करती आई हैं. मेट्रेवेली ने द गार्जियन के हवाले कहा, "MI6 ब्रिटिश लोगों को सुरक्षित रखने और विदेशों में UK के हितों को बढ़ावा देने में MI5 और GCHQ के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. मैं MI6 के बहादुर अधिकारियों और एजेंटों और हमारे कई अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ मिलकर उस काम को जारी रखने के लिए उत्सुक हूं."
क्या है एमआई 16?
एमआई ब्रिटेन की खुफिया सेवा की प्रमुख एजेंसी है. इसे MI6 के नाम से जाना जाता है. इस एजेंसी पर ब्रिटेन की विदेशी खुफिया जानकारी एकत्र करने की है. यह सरकार को देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक भलाई को बढ़ावा देने और बचाव करने के लिए इंटरनेशनल लेवल पर गुप्त जानकारी मुहैया कराती है. एमआई 16 एसआईएस विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय के साथ काम करता है. MI6 घरेलू एजेंसी MI5 और डिजिटल निगरानी निकाय GCHQ के साथ काम करता है.