Begin typing your search...
Expert View: बिहार चुनाव 2025: मुस्लिम वोटर किसके साथ? ओवैसी-पीके की जुगलबंदी से बड़ी पार्टियों की बढ़ी टेंशन
Bihar 2025 Politics | Muslim Politics | Owaisi | NDA | RJD | Prashant Kishor | Election 2025
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में क्या एक बार फिर मुस्लिम मतदाता कुछ अप्रत्याशित करने वाले हैं? क्या साल 2020 की तरह इस बार भी वे राजनीतिक समीकरणों को पलट सकते हैं? या फिर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM और जनसुराज आंदोलन के नेता प्रशांत किशोर (PK) मिलकर ऐसा ‘राजनीतिक तालमेल’ बना सकते हैं, जो बाकी बड़ी पार्टियों - राजद, जदयू और भाजपा - की नींद उड़ा दे? इन्हीं अहम सवालों पर स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर (क्राइम इनवेस्टिगेशन) संजीव चौहान ने पटना में मौजूद वरिष्ठ राजनीतिक पत्रकार और विश्लेषक मुकेश बालयोगी से खास बातचीत की. इस चर्चा में बिहार की बदलती सामाजिक बुनावट, मुस्लिम मतदाताओं की नई सोच और ओवैसी-पीके के संभावित गठजोड़ के असर पर गहराई से बातचीत हुई.





