Begin typing your search...

ना ग्लास, ना कप... जूता ही बना जाम! जानिए क्यों यहां के लोग स्नीकर्स में डालकर पीते हैं बियर

आप बियर कैसे पीते हैं? अब आप कहेंगे कि कैन से या कांच के ग्लास में, लेकिन अगर हम आपको कहें कि बियर जूतों में डालकर पी जाती है, तो आपको यकीन होगा? ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के एक सांसद ने ससंद में करके दिखाया.

ना ग्लास, ना कप... जूता ही बना जाम! जानिए क्यों यहां के लोग स्नीकर्स में डालकर पीते हैं बियर
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 24 May 2025 12:19 PM IST

ऑस्ट्रेलिया की संसद में उस दिन एक ऐसा सीन देखने को मिला, जिसे वहां शायद ही पहले किसी ने देखा हो. यह काइल मैकगिन का संसद में आखिरी दिन था. अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद उन्होंने सोचा कि उनकी विदाई कुछ खास होनी चाहिए, लेकिन किसी को यह अंदाज़ा नहीं था कि यह खास पल संसद की परंपराओं से इतना हटकर होगा.

मैगिन अपने भाषण के बाद रुके, झुके, और अपने पहने हुए जूतों में से एक को उतारा. फिर उन्होंने उस जूते में बीयर डाली और सभी की आंखों के सामने उसे पी गए. यह एक पल था, जिसने कुछ लोगों को हंसा दिया, कुछ को चौंका दिया और सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया.

क्या है 'शूई'?

जिस परंपरा का काइल मैकगिन ने संसद में पालन किया, उसे 'शूई' कहा जाता है. यह ऑस्ट्रेलिया में एक अनौपचारिक लेकिन लोकप्रिय रिवाज है, जिसमें लोग बीयर को अपने या किसी और के पहने हुए जूते में डालते हैं और फिर उसे पीते हैं.

सेलेब्रिटी भी नहीं रहे पीछे

'शूई' सिर्फ आम लोगों तक सीमित नहीं है. फॉर्मूला वन के मशहूर ड्राइवर डैनियल रिकियार्डो ने इसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रसिद्ध कर दिया. इसके बाद अभिनेता सर पैट्रिक स्टीवर्ट, ह्यूग ग्रांट, जेरार्ड बटलर, और यहां तक कि टीवी होस्ट जिमी फॉलन ने भी इस परंपरा को अपनाया. संगीत की दुनिया में मशीन गन केली और ब्रिटिश रैपर स्टॉर्मज़ी भी शूई कर चुके हैं.

काइल मैकगिन ने क्या कहा?

अपनी इस विदाई पर काइल मैकगिन ने कहा कि ' मैंने इस भाषण को खत्म करने के बारे में बहुत सोचा और मुझे लगता है कि गोल्डफील्ड्स में मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोग विशेष रूप से इसकी सराहना करेंगे. इसे खत्म करने का केवल एक ही तरीका है. मुझे डांट सुनने की आदत है. इसलिए हमें इसे खत्म कर देना चाहिए, लेकिन मैं सदस्यों और WA के निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से कहना चाहूंगा, दो शानदार कार्यकाल के लिए धन्यवाद चीयर्स!".

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख