Begin typing your search...

'पागल हो गए और 19 हजार बच्चों को मार डाला', गाजा पर टिप्पणी करने पर सांसद को मंच से किया बाहर; देखें VIDEO

इज़रायली सांसद अयमान ओदेह को संसद से उस समय जबरन मंच से हटा दिया गया जब उन्होंने गाजा युद्ध की तीखी आलोचना करते हुए कहा, 'आपने 19,000 बच्चों को मार डाला है, 53,000 नागरिकों की जान ली है, सारी यूनिवर्सिटी और अस्पताल तबाह कर दिए हैं, अब जब कोई राजनीतिक जीत नहीं दिख रही, तो आप पागल हो गए हैं. उनकी इस टिप्पणी से संसद में हंगामा मच गया और एक वीडियो में उन्हें जबरन मंच से हटाते हुए दिखाया गया.

पागल हो गए और 19 हजार बच्चों को मार डाला,  गाजा पर टिप्पणी करने पर सांसद को मंच से किया बाहर; देखें VIDEO
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 24 May 2025 9:35 AM

गाजा पर जारी युद्ध को लेकर इसराइल की संसद में उस समय हंगामा मच गया जब अरब मूल के सांसद अयमन ओदेह ने सरकार की सैन्य कार्रवाई की आलोचना करते हुए तीखा भाषण दिया. उन्होंने कहा कि डेढ़ साल में आपने 19,000 बच्चों और 53,000 आम नागरिकों को मार दिया, सभी यूनिवर्सिटी और अस्पताल तबाह कर दिए. जब कोई राजनीतिक जीत नहीं दिखी, तब आप पागल हो गए.

यह कहते ही संसद में विरोध शुरू हो गया और कुछ ही पलों में अयमन ओदेह को मंच से जबरन हटा दिया गया. वीडियो में दिख रहा है कि सांसद मंच से बोलते रहे, यहां तक कि जब उन्हें बाहर ले जाया जा रहा था, तब भी वह बोलते रहे.इसी बीच गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में कम से कम 60 लोगों की जान इसराइली हमलों में गई है. मृतकों में शामिल हैं-

10 लोग दक्षिणी शहर खान यूनुस में

4 लोग मध्य शहर दीर अल बलाह में

9 लोग उत्तरी जबालिया रिफ्यूजी कैंप में

इन शवों को नासर, अल-अक्सा और अल-अहली अस्पतालों में लाया गया.

मानवीय सहायता पर रोक से भूख का संकट

तीन महीने से ज्यादा समय से इसराइल ने गाजा में मानवीय सहायता पर लगभग पूरी तरह रोक लगा रखी है. 2 मिलियन से अधिक लोग भुखमरी की कगार पर हैं। यहां तक कि अमेरिका, जो इसराइल का सबसे करीबी सहयोगी है, ने भी गहराते भूख संकट पर चिंता जताई है.

अस्पताल पर हमला और जवाबी हमले जारी

गुरुवार देर रात और शुक्रवार सुबह तक जारी हमलों में एक अस्पताल पर बमबारी भी हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसराइली टैंकों और ड्रोन ने अस्पताल को निशाना बनाया, जिससे वहां आग लग गई और भारी तबाही मची. इसराइल का कहना है कि जब तक हमास के पास मौजूद 58 बंधकों को रिहा नहीं किया जाता और संगठन को पूरी तरह निष्क्रिय नहीं कर दिया जाता, तब तक सैन्य अभियान जारी रहेगा.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख