ढाका में बांग्लादेश एयरफोर्स का ट्रेनिंग जेट क्रैश, स्कूल की छत पर गिरा विमान; 19 लोगों की मौत, 100 घायल
ढाका के उत्तरा इलाके में सोमवार दोपहर बांग्लादेश एयरफोर्स का चीनी मूल का F-7 BGI ट्रेनिंग जेट क्रैश हो गया. यह विमान माइलस्टोन स्कूल की छत से टकराया, जहां कुछ समय पहले ही कक्षाएं समाप्त हुई थीं. हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत की खबर है जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जब बांग्लादेश एयरफोर्स का एक ट्रेनिंग जेट स्कूल की बिल्डिंग पर जा गिरा. यह हादसा उत्तरा इलाके के मिलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज में तब हुआ, जब कक्षाएं चल रही थीं. चीन निर्मित एफ-7 फाइटर जेट के क्रैश होने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. दुर्घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. टीवी फुटेज में देखा गया कि स्कूल बिल्डिंग से आग की लपटें और काले धुएं का गुबार उठ रहा था. मौके पर तुरंत रेस्क्यू टीम पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, जेट ट्रेनिंग मिशन पर था और टेकऑफ के कुछ देर बाद ही इसमें तकनीकी खराबी आने की आशंका जताई जा रही है. हादसे में मरने वालों में कुछ छात्र भी शामिल होने की संभावना है. बांग्लादेश सरकार ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. साथ ही सरकार ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान किया है.
चार घायल अस्पताल में भर्ती
ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के उपायुक्त मोहिदुल इस्लाम ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन, सेना और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं. चार घायलों को त्वरित चिकित्सा सुविधा के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिनमें ढाका मेडिकल कॉलेज, कुवैत-बांग्लादेश मैत्री अस्पताल और शहीद मोनसूर अली अस्पताल शामिल हैं.
वायुसेना की रेस्क्यू टीम सक्रिय, जांच शुरू
फायर सर्विस की ड्यूटी ऑफिसर लीमा खान ने जानकारी दी कि घटनास्थल पर तीन यूनिट अभी भी राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं. जले हुए मलबे को हटाया जा रहा है और दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए वायुसेना की एक विशेष जांच टीम भी गठित कर दी गई है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से क्षेत्र में न जाने की अपील की है.
हादसे की डिटेल
- दुर्घटनाग्रस्त विमान: F-7 BGI, चीनी मूल का बहुउद्देश्यीय फाइटर जेट
- हादसा: उत्तरा, माइलस्टोन स्कूल परिसर में
- समय: 1:06 बजे उड़ान, 1:30 बजे क्रैश
- चार घायल, एक की मौत की पुष्टि
- प्लेग्रुप छात्रों की जान बाल-बाल बची
विमानों की विश्वसनीयता पर सवाल
F-7 BGI दरअसल चीन में विकसित मिग-21 पर आधारित एक अपग्रेडेड फाइटर जेट है, जो खासतौर पर बांग्लादेश वायुसेना के लिए बनाया गया था. इसे F-7 सीरीज का सबसे उन्नत संस्करण माना जाता है, लेकिन यह हादसा अब इसकी तकनीकी विश्वसनीयता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. इससे पहले भी कई देशों में इस मॉडल के प्रदर्शन पर आलोचनाएं हो चुकी है.