टेप से चिपका केला बन गया फेमस आर्टवर्क! खरीदारों में मची होड़ तो करोड़ों में हुई बिक्री
अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक टेप चिपके केले की बोली लगाई गई. इसे खरीदने के लिए लोगों के बीच होड़ मच गई और लोग एक से बढ़कर एक बोली लगाने लगे. अंत में लोग केले को खरीदने के लिए 5.2 मिलियन डॉलर यानी 43 करोड़ रुपये देने को तैयार हो गए. चीन के एक रहने वाले जस्टिन सन ने इस केले को खरीदा है.

America News: दुनिया भर में आए दिन किसी न किसी मुद्दे पर चर्चा होती रहती है. कई बार ऐसे अजीबोगरीब मामले सामने आते हैं, जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ जाते हैं. इन दिनों एक केले की नीलामी को लेकर काफी चर्चा हो रही है. जिसकी बोली 5.2 मिलियन डॉलर में लगाई गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक टेप चिपके केले की बोली लगाई गई. इसे खरीदने के लिए लोगों के बीच होड़ मच गई और लोग एक से बढ़कर एक बोली लगाने लगे. अंत में लोग केले को खरीदने के लिए 5.2 मिलियन डॉलर यानी 43 करोड़ रुपये देने को तैयार हो गए. अब सभी हैरान है कि इस टेप चिपके केले में ऐसा क्या था जो लोग खरीदने के लिए पागल हो गए.
लोगों में क्यों मची होड़?
जानकारी के अनुसार यह एक फेमस आर्टवर्क की नीलामी थी. जिसमें दीवार पर टेप से चिपका एक केला था. यह डक्ट-टेप वाला केला मौरिजियो कैटेलन का आर्टवर्क कॉमेडियन है. जो कि फेमस आर्ट मानी गई है और नीलामी में इसके 5.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेचा गया. इस केले को खरीदने वाले ने लास्ट में 52 करोड़ रुपये देकर इसे खरीदा.
चीनी के व्यक्ति ने खरीदा केला
चीनी के क्रिप्टो उद्यमी जस्टिन सन ने साल 2019 में वायरल हुई कालाकृति के तीन संस्करणों में से एक खरीदा है. अनुमान लगाया था कि टेप चिपके केले की शुरुआती नीलामी की कीमत 1 से 1.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर होगी. लेकिन इसने सभी अनुमान को गलत साबित कर दिया और कीमत 52 करोड़ रुपये पहुंच गई. जब बोली 5.2 मिलियन डॉलर पहुंची तो नीलामीकर्ता ओलिवर बार्कर ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक केले के लिए 5 मिलियन डॉलर कहूंगा.
आर्टवर्क के लिए कहां से खरीदा था केला?
केले को आर्टवर्क में दिखाने के लिए 35 सेंट में खरीदा गया था. सोथबी के चीन ऑफिस से जेन हुआ ने चीनी नागरिक के क्रिप्टो उद्यमी जस्टिन सन की ओर से अंतिम बोली लगाई गई, जो प्रीमियमस सहित 6.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर थी. सेन को एक केला और डक्ट टेप का एक रोल मिलेगा. साथ ही प्रामाणिकता का सर्टिफिकेट और एक गाइड बुक दी जाएगी. इसमे निर्देश होगा कि केले को कैसे बदलना है.